Pakistan General Election Trends Result Live Update Nawaz Sharif Bilawal Bhutto Imran Khan News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

10:05 PM, 08-Feb-2024

शहबाज शरीफ भी पिछड़े

जिओ न्यूज के मुताबिक, पीएमएल एन सुप्रीमो नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ भी अपनी सीट पर पिछड़ गए हैं। उन्हें अपनी सीट पर 12,011 वोट मिले हैं। जबकि, इमरान की पार्टी के समर्थित उम्मीदवार 12,446 वोट मिले हैं।

10:01 PM, 08-Feb-2024

नवाज शरीफ लाहौर सीट से पिछड़े

प्रधानमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे नवाज शरीफ लाहौर सीट से पीछे हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, नवाज शरीफ को 1403 और यास्मिन राशि को 1492 वोट मिल चुके हैं। यास्मिन इमरान की पार्टी पीटीआई की सदस्य हैं और जेल से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। वो नौ मई को हुई हिंसा के मामले में आरोपी हैं। 

09:56 PM, 08-Feb-2024

अर्द्धसैनिक रेजंर्स ने पत्रकारों को रोका

कराची में अर्द्धसैनिक रेजंर्स पत्रकारों को अलग-अलग निर्वाचन अधिकारियों के दफ्तरों में जाने से रोक रहे हैं। इन चुनावी दफ्तरों में पहले भी चुनाव नतीजों के दौरान धांधली की जाती थी। 

09:54 PM, 08-Feb-2024

पीटीआई ने कहा- जनता ने जुल्म करने वाली ताकतों को नकारा

मतगणना के बीच जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पीटीआई पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आई है। पीटीआई ने सोशल मीडिया पर कहा, फासीवादी सरकार ने लोगों को मतदान से रोकने के लिए हर हथकंडा अपनाया। इसके बावजूद आवाम ने हौसले और साहस के साथ भारी मतदान किया। लोगों ने जुल्म करने वाली ताकतों को नकार दिया है। ये इमरान खान, पीटीआई और पाकिस्तान की बड़ी जीत है। 

09:14 PM, 08-Feb-2024

Pakistan Election 2024 Live: पाकिस्तान में मतदान के बाद मतगणना जारी, लाहौर सीट से नवाज पीछे

पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों और नकदी संकट के बीच नेशनल असेंबली और प्रांतीय विधानसभाओं के लिए मतदान संपन्न हो चुका है और अब मतों की गिनती शुरू हो गई है। मतदान सुबह साढ़े आठे बजे शुरू हुआ और शाम साढ़े पांच बजे तक चला। मतगणना के बीच रुझान सामने आने लगे हैं। शुरूआती रुझानों में नवाज शरीफ लाहौर सीट से पीछे चल रहे हैं। वहीं, उनके भाई शहबाज शरीफ भी अपनी सीट पर पिछड़ रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *