Pakistan General Election Supreme Court Order ECP Pakistan 8 Feb Election Date In Pakistan

Pakistan General Election 2024: पाकिस्तान में 8 फरवरी को चुनाव होने हैं. जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चुनाव आयोग ने चुनाव शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल के मुताबिक उम्मीदवार 20 से 22 दिसंबर तक अपना नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं.

चुनाव आयोग की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक 23 दिसंबर को उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी, जिसके बाद 24 से 30 दिसंबर तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. यदि रिटर्निंग अधिकारियों की ओर से कागजात खारिज कर दिए जाते हैं, तो अपील दायर करने के लिए 3 जनवरी तक का समय दिया जाएगा, जबकि इन अपीलों पर अंतिम फैसला 10 जनवरी तक लिया जाएगा और अंतिम सूची 11 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी. 

चुनाव चिन्ह का होगा आवंटन

13 जनवरी को चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा. सभी दलों को चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे. इसके बाद चुनाव आयोग कुछ दिनों तक मतदान से जुड़ी सारी तैयारियां करेगा. इस बीच चुनाव आयोग हर कमी को दुरुस्त करने की कोशिश करेगा और फिर जाकर 8 फरवरी को चुनाव कराए जाएंगे. 

90 दिनों के भीतर कराना था चुनाव, लेकिन…

पाकिस्तान के निचले सदन को भंग हुए 90 दिनों से ज्यादा हो गए हैं लेकिन अब तक चुनाव नहीं कराए जाने के पीछे चुनाव आयोग का हाथ है. चुनाव आयोग ने कहा था कि वह इतनी जल्दी चुनाव नहीं करा सकता है. 

पाकिस्तानी चुनाव आयोग के मुताबिक, काउंसिल ऑफ कॉमन इंटरेस्ट्स की ओर से 2023 डिजिटल जनगणना के नतीजों के लिए मंजूरी देने के बाद आयोग को निर्वाचन इलाकों में दोबारा से परिसीमन करना था. ये भी एक वजह रही जिसकी वजह से चुनाव में देरी हुई.

पाकिस्तान में चार प्रांत हैं. सिंध, पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान. पाकिस्तान चुनाव आयोग ने कहा है कि यह चुनाव चारों प्रांतों की विधानसभा में महिलाओं और गैर-मुसलमानों के लिए आरक्षित सीटों पर लागू होता है.

ये भी पढ़ें:
Prince Harry: ‘प्रिंस हैरी का फोन हैक किया गया था…’, UK हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला, अखबार पर लगाया डेढ़ करोड़ रुपये का जुर्माना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *