तीन निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे इमरान
इस फैसले के साथ ही उन्हें पांच साल के लिए चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। हालांकि, कुछ दिनों बाद इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने उसकी तीन साल की सजा रद्द कर दी। लेकिन वह अभी भी अन्य मामलों में जेल में बंद है। इमरान सरकार में कार्यवाहक कानून एवं न्याय मंत्री रहे बैरिस्टर अली जफर ने अदियाला जेल के बाहर मीडिया से कहा, ‘इमरान खान साहब ने बताया कि वह पाकिस्तान के कम से कम तीन निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे।’
आईएचसी से जल्द फैसले की उम्मीद: जफर
डॉन अखबार की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद उच्च न्यायालय तोशाखाना मामले में दोषसिद्धि को चुनौती देने वाली खान की याचिका पर अपना फैसला सुनाने वाला है। उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि फैसला जल्द ही सुनाया जाएगा क्योंकि चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।’
पीटीआई ने दिए नामांकन दाखिल करने के निर्देश
जफर ने कहा कि पीटीआई के कार्यकर्ताओं को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा,’जहां तक पीटीआई उम्मीदवारों का सवाल है, जेल में बंद हमारे कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता के आधार पर 100 फीसदी टिकट आवंटित किए जाएंगे। बाकी उम्मीदवारों को भी अंतिम रूप दे दिया गया है और उनके नामों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।’ उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को नामांकन पत्र दाखिल करने से रोकना एक ‘अलोकतांत्रिक कदम’ है और इससे स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव खतरे में पड़ जाएंगे।
कुरैशी के सचिव से छीना गया नामांकन पत्र: गौहर खान
इस बीच, पार्टी अध्यक्ष गौहर खान ने कहा कि पीटीआई किसी भी कीमत पर आठ फरवरी को चुनाव कराना चाहती है। उन्होंने कहा, ‘शाह (महमूद कुरैशी) साहब ने हमसे जो कहा, उससे आज हम बहुत परेशान हैं।’ उन्होंने दावा किया कि कुरैशी के सचिव से पीटीआई के उपाध्यक्ष का नामांकन पत्र ‘छीन’ लिया गया। उन्होंने कहा, ‘सड़क पर लोगों से नामांकन पत्र छीनना इन चुनावों को शर्मनाक बना देगा।’ गौहर ने कहा कि इमरान खान को कल उनका नामांकन पत्र मुहैया कराया जाएगा और उन्होंने कहा कि खान साहब ये चुनाव लड़ेंगे।