PAK Vs Aus Test Series; Grant Bradburn quits Pakistan Cricket Board | पाकिस्तान ने विदेशी कोचिंग स्टाफ को निकाला: मोहम्मद रिजवान टी-20 के नए उप कप्तान बने; 12 जनवरी से न्यूजीलैंड दौरा करेगी टीम

स्पोर्ट्स डेस्क32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पाकिस्तान ने अपने विदेशी कोचिंग स्टाफ को निकाल दिया है। ग्रांट ब्रैडबर्न (दाएं) और मिकी ऑर्थर (बाएं) इंग्लिश काउंटी टीम से जुड़ गए हैं। - Dainik Bhaskar

पाकिस्तान ने अपने विदेशी कोचिंग स्टाफ को निकाल दिया है। ग्रांट ब्रैडबर्न (दाएं) और मिकी ऑर्थर (बाएं) इंग्लिश काउंटी टीम से जुड़ गए हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद रिजवान को टी-20 टीम का नया उप कप्तान बना दिया है। वह शादाब खान की जगह लेंगे। बोर्ड ने मेंस टीम के विदेशी कोचिंग स्टाफ को भी निकाल दिया। हेड कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने तो इंग्लिश काउंटी टीम ग्लैमॉर्गन को जॉइन भी कर लिया है।

नए कोचिंग स्टाफ को अपॉइंट नहीं किया गया, वहीं 12 जनवरी से टीम न्यूजीलैंड में 5 टी-20 की सीरीज खेलने वाली है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले कुछ दिनों से खराब फॉर्म से जूझ रही है। टीम को ऑस्ट्रेलिया में 3-0 से टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी।

शादाब खान की जगह लेंगे रिजवान
मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के लिए टी-20 में ओपनिंग करते हैं। 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ उन्होंने मैच विनिंग फिफ्टी लगाई थी। रिजवान को टी-20 टीम का नया उप कप्तान बनाया गया है, वह लेग स्पिनर शादाब खान की जगह लेंगे।

मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के लिए 85 टी-20 खेले हैं।

मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के लिए 85 टी-20 खेले हैं।

वर्ल्ड कप के बाद से वैकेशन पर थे तीनों
पाकिस्तान टीम ने वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप में भी खराब प्रदर्शन किया था। टीम दोनों टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज तक भी नहीं पहुंच सकी थी। भारत में वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद से तीनों ने छुट्टियां ले लीं।

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान भी मोहम्मद हफीज ने टीम डायरेक्टर की भूमिका निभाई थी। दौरे पर सईद अजमल, उमर गुल, अब्दुल माजिद और एडम होलिओके कोचिंग स्टाफ के अन्य मेंबर्स थे। न्यूजीलैंड दौरे पर भी ये ही कोचिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे।

ग्रांट ब्रैडबर्न (दाएं) ग्लैमॉर्गन और मिकी ऑर्थर डर्बीशायर टीम के साथ जुड़े हैं।

ग्रांट ब्रैडबर्न (दाएं) ग्लैमॉर्गन और मिकी ऑर्थर डर्बीशायर टीम के साथ जुड़े हैं।

तीनों विदेशी कोच नई टीम से जुड़ गए
PCB ने बताया, ‘बोर्ड तीनों विदेशी कोच को नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपॉइंट करना चाह रहे थे। लेकिन बोर्ड ने मीटिंग में डिसाइड किया कि तीनों कोच को नया कॉन्ट्रैक्ट मिल गया है। इसलिए उन्हें रिलीज करना ही बेहतर ऑप्शन है।’

टीम डायरेक्टर मिकी ऑर्थर पहले से डर्बीशायर टीम के साथ जुड़े थे। वह पाकिस्तान के लिए पार्ट टाइम काम कर रहे थे। हेड कोच ब्रैडबर्न ने इंग्लिश काउंटी टीम ग्लैमॉर्गन के साथ 3 साल कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। वहीं पटिक भी किसी टीम के साथ जुड़ चुके हैं।

वर्ल्ड कप के बाद हुए बड़े बदलाव
पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप के बाद सिलेक्शन कमेटी और कोचिंग स्टफ में बड़े बदलाव किए। टीम वर्ल्ड कप में 5वें नंबर पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी। इसके बाद बोर्ड ने पूर्व पेसर वहाब रियाज को सिलेक्शन कमेटी का चीफ बना दिया।

इतना ही नहीं, बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट से टीम की कप्तानी छोड़ दी। जिसके बाद शाहीन अफरीदी को नया टी-20 कप्तान और शान मसूद को नया टेस्ट कप्तान बना दिया गया।

बाबर आजम ने वनडे वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद तीनों फॉर्मेट से टीम की कप्तानी छोड़ दी।

बाबर आजम ने वनडे वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद तीनों फॉर्मेट से टीम की कप्तानी छोड़ दी।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *