PAK Vs AUS Perth Test 3rd Day Highlights Scorecard Nathan Lyon Pat Cummins

AUS vs PAK Test: पर्थ टेस्ट में दूसरे दिन जो पाकिस्तानी बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण को जोरदार जवाब दे रही थी, वह तीसरे दिन पूरी तरह बिखर गई. आज (16 दिसंबर) शुरुआती दो सेशन के अंदर ही पाकिस्तान की टीम ऑलआउट हो गई. पाक टीम ने अपनी पहली पारी में 271 रन बनाए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर ही 216 रन की विशाल लीड मिल गई.

हालांकि यहां कंगारू टीम ने पाकिस्तान को फॉलोऑन नहीं खिलाया. ऑस्ट्रेलिया ने फिर से बल्लेबाजी शुरू की और दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट खोकर 84 रन और बना लिए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त अब 300 रन की हो गई है.

इमाम-उल-हक के अलावा नहीं चला कोई बल्लेबाज
मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान ने अपने कल के स्कोर (132/2) से आगे खेलना शुरू किया. स्कोरबोर्ड पर एक ही रन जुड़ा था कि खुर्रम शहजाद (7) पवेलियन लौट गए. यहां से कल के सेट बल्लेबाज इमाम उल हक ने बाबर आजम के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी हुई. 181 के कुल योग पर बाबर (21) मिचेल मार्श का शिकार बन गए. 11 रन बाद ही इमाम उल हक (62) भी चलते बने. उन्हें नैथन लियोन ने अपनी फिरकी में उलझाया.

सलमान आगा टिके रहे, दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे
192 पर 5 विकेट गिरने के बाद पाक टीम का आत्मविश्वास डोल गया और नियमित अंतराल में विकेट गिरने लगे. सरफराज अहमद (3), सऊद शकील (28), फईम अशरफ (9), आमेर जमाल (10) और शाहीन अफरीदी (4) सस्ते में पवेलियन लौटते गए. यहां एक छोर सलमान आगा ने संभाले रखा था. वह 76 गेंद पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए नैथन लियोन ने तीन, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट लिए. अन्य गेंदबाजों के हिस्से एक-एक विकेट आया.

खराब शुरुआत के बाद संभली ऑस्ट्रेलियाई पारी
पहली पारी के आधार पर मिली 216 की लीड के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में शुरुआत खराब रही. स्कोरबोर्ड पर अभी एक भी रन नहीं आया था कि डेविड वॉर्नर (0) आउट हो गए. कुछ ही देर बाद मार्नस लाबुशेन (2) भी चलते बने. इस तरह 5 रन के कुल योग पर ही कंगारू टीम 2 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से स्टीव स्मिथ (43) ने उस्मान ख्वाजा (34) का साथ दिया और स्टम्प्स तक विकेट नहीं गिरने दिया. दोनों बल्लेबाज अब चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाएंगे.

यह भी पढ़ें…

IND vs SA ODI Series: न द्रविड़, न लक्ष्मण…वनडे सीरीज में बदल जाएगी टीम इंडिया! कोचिंग स्टाफ में सभी होंगे नए चेहरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *