Site icon News Sagment

Oscars 2024 Winners LIVE Updates; Academy Awards | Oppenheimer Cillian Murphy Robert Downey Jr | ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024: ‘द होल्डओवेर्स’ के लिए डा’वाइन जॉय रैंडोल्फ बनीं बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, ‘वॉर इज ओवर’ बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म

48 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रेड कारपेट पर स्टार्स के पहुंचने का सिलसिला शुरू

एमिली ब्लंट ने अपने पार्टनर जॉन क्रॉसिंस्की के साथ ऑस्कर रेड कारपेट पर पोज किया। एमिली को ओपेनहाइमर के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नॉमिनेशन मिला है।

क्रिस्टोफर नोलन और एमा थॉमस रेड कारपेट पर पोज करते हुए। क्रिस्टोफर को फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर का नॉमिनेशन मिला है।

एक्ट्रेस अमेरिका फरेरा भी रेड कारपेट पर नजर आईं। उन्हें फिल्म ‘बार्बी’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नोमिनेशन मिला है।

एमा स्टोन वाइट आउटफिट में पोज करती दिखीं। उन्हें ऑस्कर में इस बार फिल्म ‘पुअर थिंग्स’ के लिए दो नॉमिनेशन मिले हैं।

‘एनाटमी ऑफ ए फॉल’ स्टार डॉगी मैसी को ऑस्कर सेरेमनी में अपनी सीट पर बैठे देखा गया। इस फिल्म के बाद मैसी को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली है।

Exit mobile version