
एमिली ब्लंट शिआपरेल्ली ड्रेस में खूबसूरत लग रही थीं, उन्होंने सुनहरे बालों वाला बन लुक और नो-मेकअप लुक के साथ एक शानदार ज्वेलरी पीस पहना हुआ था.

एम्मा स्टोन ने लुई वुइटन के पिस्ता शेड कलर का बेहद खूबसूरत पहना, जिसमें वो काफी आकर्षक दिखीं. इस स्लीवलेस ड्रेस के बीच में एक खूबसूरत फ्रिल थी, जो एक ही समय में स्टाइलिश और रॉयल दोनों लग रहे हैं.

खूबसूरत गायिका-अभिनेत्री एरियाना ग्रांडे ने Giambattista Valli का एक भव्य आउटफिट पहना, जिसमें बड़े आकार के बैलून स्लीव्स के साथ बिना आस्तीन का लुक जोड़ा गया, जो स्टाइलिश और रॉयल लग रहा है.

मार्गोट रोबी शानदार बॉडीकॉन पीस में ऑफ-स्लीव्स कट के साथ मैटेलिक ब्लैक रंग में बेहद खूबसूरत दिखीं. उन्होंने Balenciaga के आउटफिट कैरी किया.

अमेरिका की दिल की धड़कन जेंडाया जियोर्जियो अरमानी के वन-स्ट्रैप ग्लिटर बॉडीकॉन गाउन में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.

आन्या टेलर जॉय इस सिल्वर गाउन में किसी चांदी की गुड़िया जैसी दिखाई दे रही हैं. उन्होंने डायर हाउते कॉउचर का एक खूबसूरत बॉडीकॉन स्लीवलेस गाउन पहना, जिसे कार्टियर के मिनिमल एक्सेसरीज के साथ स्टाइल किया गया.
Published at : 11 Mar 2024 08:35 PM (IST)
Tags :