Oscar Awards 2024 Live Updates Jimmy Kimmel Host Performance Nominees And Winners List Photos Videos – Amar Ujala Hindi News Live

04:45 AM, 11-Mar-2024

सेलीन सोंग ने की ‘पास्ट लाइव्स’ पर बात

अवॉर्ड्स समारोह में ऑरिजनल स्क्रीनप्ले नॉमिनी सेलीन सोंग ने ऑस्कर एंबेसडर अमेलिया डिमोल्डेनबर्ग के साथ फिल्म ‘पास्ट लाइव्स’ को लेकर दिलचस्प बातें साझा कहीं। वे ब्लैक कलर के आउफिट में ऑस्कर अवॉर्ड्स में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।

04:41 AM, 11-Mar-2024

आन्या टेलर-जॉय ने जताया उत्साह

आन्या टेलर-जॉय ने ऑस्कर एंबेसडर अमेलिया डिमोल्डेनबर्ग के सामने अपनी खुशी जाहिर की। वह काफी उत्साहित नजर आईं। 

04:37 AM, 11-Mar-2024

दूसरे नंबर पर  ‘पूअर थिंग्स’ 

‘ओपनहाइमर’ के बाद दूसरे नंबर पर फिल्म ‘पूअर थिंग्स’ है। इस फिल्म को 11 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो की ‘किलर्स ऑफ द फ्लावर मून’ 10 नॉमिनेशन के साथ तीसरे नंबर पर है। 

04:35 AM, 11-Mar-2024


ओपनहाइमर
– फोटो : Social media

13 श्रेणियों में मिला है ‘ओपनहाइमर’ को नामांकन

हॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स ऑस्कर्स में 23 कैटेगरी में अलग-अलग फिल्मों को नॉमिनेशन मिला है। ऑस्कर्स 2024 में क्रिस्टोफर नोलन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ओपनहाइमर’ रेस में सबसे आगे है। इस फिल्म को 13 कैटेगरी में नामांकन मिला है।

04:26 AM, 11-Mar-2024

पूरे शबाब पर रेड कार्पेट

ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024 का रेड कार्पेट पूरे शबाब पर है। समारोह में शिरकत कर रहे सितारे पोज देते नजर आ रहे हैं।

04:23 AM, 11-Mar-2024


नाटू नाटू
– फोटो : social media

बीते वर्ष बुलंद रहा भारत का झंडा 

95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत का झंडा खूब बुलंद रहा। एस.एस. राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला था। वहीं, भारत की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीता।

04:20 AM, 11-Mar-2024


जिमी किमेल
– फोटो : सोशल मीडिया

जिमी किमेल कर रहे मेजबानी

इवेंट की शुरुआत ग्रैंड रेड-कार्पेट समारोह से हुई है। इसके बाद पुरस्कार दिए जाएंगे। इस साल शो की मेजबानी जिमी किमेल करेंगे, जिन्होंने पिछले साल भी इस समारोह को होस्ट किया था। यह चौथी बार होगा जब जिमी किमेल इस अवॉर्ड शो को होस्ट करेंगे। 

04:18 AM, 11-Mar-2024


टू किल अ टाइगर
– फोटो : सोशल मीडिया

यह भारतीय डॉक्यूमेंट्री है रेस में

इस बार भारतीय फिल्म तो रेस में नहीं है, लेकिन भारत पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ‘टू किल अ टाइगर’ ऑस्कर की रेस में शामिल है। इसका निर्देशन भारतीय मूल की निशा पाहुजा ने किया है।

04:07 AM, 11-Mar-2024

Oscar Awards 2024 Live: शुरू हुआ 96वां अकादमी पुरस्कार समारोह, कुछ देर में होगा विजेताओं का एलान

96वें अकादमी पुरस्कारों पर दुनिया की नजर टिकी है। विजेताओं का एलान आज होने जा रहा है। अकादमी अवॉर्ड्स को ही ऑस्कर अवॉर्ड कहा जाता है। इस समारोह का आयोजन लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हो रहा है, जिन्हें भारत में आज सोमवार को सवेरे चार बजे से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवॉर्ड्स का लाइव प्रसारण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *