oscar 2024 nominations oppenheimer barbie robert de niro robert downey jr napoleon best actor best actress

Oscar 2024 Nominations: ऑस्कर 2024 के नॉमिनेशन्स की अनाउंसमेंट हो गई है और अवॉर्ड के लिए कई फिल्मों को नॉमिनेट कर लिया गया है. 23 जनवरी, 2024 को यानी आज अमेरिका के लॉस एंजिल्स में एकेडमी के सैमुअल गोल्डविन थिएटर में इसका एलान किया गया है. एक्टर जाजा बीट्ज और जैक क्वैड ने 23 कैटेगिरी के नॉमिनीज की लिस्ट अनाउंस की है.

96वें एकेडमी पुरस्कार या ऑस्कर 2024 की अवॉर्ड सेरेमनी 10 मार्च, 2024, रविवार को आयोजित होगा. अमेरिकी टेलीविजन होस्ट और कॉमेडियन जिमी किमेल सेरेमनी का आयोजन करेंगे और अमेरिका में शाम 7 बजे से (भारत में सोमवार सुबह लगभग 5.30 बजे) अवॉर्ड्स दिए जाएंगे. 

बेस्ट फिल्म अवॉर्ड के लिए 10 फिल्मों को नॉमिनेट किया गया है. इसमें अमेरिकन फिक्शन, एनाटॉमी ऑफ फॉल, बार्बी, द होल्डओवर्स, किलर्स ऑफ द मून, मैस्ट्रो, ओपेनहाइमर, पास्ट लिव्स, पूअर थिंग्स और द जोन ऑफ इंटेरेस्ट शामिल हैं.

बार्बी को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन और एक्टर इन सपोर्टिंग रोल के लिए नॉमिनेट किया गया है. बार्बी को एडेप्टेड स्क्रीनप्ले और एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल (अमेरिका फ्रेरेरा) के लिए भी नॉमिनेट किया गया है.

ओपेनहाइमर को एक्ट्रेस इन अ सपोर्टिंग रोल, एडेप्टेड स्क्रीनप्ले, प्रोडक्शन डिजाइन, सिन्माटोग्राफी मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया है. वहीं एक्टर इन लीड रोल के लिए क्लियन मर्फी (ओपेनहाइमर) को नॉमिनेट किया गया है.

ये भी पढ़ें: Athiya Shetty Home Inside: मुंबई में महल सा खूबसूरत है अथिया शेट्टी और केएल राहुल का आशियाना, एनिवर्सरी पर देखिए कपल के घर की झलक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *