Opposition India Alliance Meeting Online, Lalu Yadav Role Between Mamta Banerjee And Nitish Kumar Bihar News – Amar Ujala Hindi News Live

Opposition India alliance meeting online, Lalu yadav role between mamta banerjee and nitish kumar bihar news

नीतीश कुमार, लालू प्रसाद और ममता बनर्जी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शनिवार 13 जनवरी को देशभर के भाजपा-विरोधी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. की वर्चुअल बैठक हो रही है। वर्चुअल बैठक में शामिल होने से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इनकार किया। क्यों? जबाव दिया है कि इतनी व्यस्तता के बीच शॉर्ट नोटिस में नहीं आ सकतीं। लेकिन, वजह कुछ और है। वजह समझने के लिए दिल्ली में सामने दिखी गांठ पर नजर डालना होगा। ममता बनर्जी ने दिल्ली की बैठक में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को विपक्षी गठबंधन का प्रधानमंत्री प्रत्याशी बता दिया था। यह अंतिम कील थी नीतीश कुमार और ममता बनर्जी के रिश्तों पर। इसकी शुरुआत 23 जून को पटना में हुई पहली बैठक से हो गई थी और अब यह चरम पर है। माना जा रहा है कि वर्चुअल बैठक में नीतीश कुमार के लिए कोई जिम्मेदारी की घोषणा जरूर होगी, इसलिए ममता ने पहले ही दूरी बना ली है। बैठक में रहकर विरोध की जगह यह रास्ता अपनाया है।

खबर अपडेट हो रही है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *