Opposition India Alliance Meeting News Updates Lok Sabha Election Seat Sharing Convener Bjp Reaction – Amar Ujala Hindi News Live – India Alliance Meeting:विपक्षी गठबंधन की आज अहम बैठक, भाजपा का तंज

opposition india alliance meeting news updates lok sabha election seat sharing convener bjp reaction

विपक्षी गठबंधन।
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


विपक्षी गठबंधन (INDIA Alliance) के शीर्ष नेतृत्व की आज अहम बैठक होनी है। इस बैठक में गठबंधन को मजबूत करने, सीट बंटवारे के लिए रणनीति बनाने और गठबंधन का संयोजक बनाने पर चर्चा हो सकती है। यह बैठक वर्चुअली होगी। हालांकि बैठक से पहले ही विपक्ष को झटका लगा है और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इस बैठक में शामिल नहीं होंगी। विपक्षी गठबंधन की बैठक को लेकर भाजपा सांसद दिलीप घोष ने तंज कसा है। उन्होंने कहा ‘विपक्षी गठबंधन कोई काम नहीं करता और सिर्फ बैठकें करता है। कुछ नहीं होगा और जल्द ही यह गठबंधन टूट जाएगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *