oppo reno 11f 5g smartphone leaked again ahead of launch showing color option – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

ओप्पो (Oppo) आजकल अपने नए स्मार्टफोन – Oppo Reno 11F 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसी बीच इसके कुछ फोटो लीक हो गए हैं। पिछले हफ्ते फोन के कलर वेरिएंट के साथ इसका डिजाइन भी लीक हुआ था। अब जो फोन के नए फोटो लीक हुए हैं, उनमें इस फोन के कलर वेरिएंट को एक बार फिर से दिखाया गया है।  टिपस्टर सुधांशु अंभोरे ने X पोस्ट में इस अपकमिंग फोन के फोटो को शेयर किया है। पोस्ट के अनुसार यह फोन ब्लू, पिंक और ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा। ओप्पो का यह फोन पंच-होल डिस्प्ले और इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। वहीं, इसके रियर में कंपनी तीन कैमरे देने वाली है। 

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का AMOLED पैनल देने वाली है। यह डिस्प्ले फुल एचडी+ रेजॉलूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में कंपनी 8जीबी रियल और 8जीबी वर्चुअल रैम देने वाली है। इससे इस फोन की टोटल रैम 16जीबी तक की हो जाएगी। फोन का इंटरनल स्टोरेज 256जीबी का होगा। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट दिया जा सकता है। 

फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देने वाली है। इनमें 64 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती है। 

15 हजार रुपये से कम में खरीदें ये दमदार फोन, अमेजन की डील में मची लूट

ओप्पो का यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 पर काम करेगा। कंपनी इस फोन को सबसे पहले इंडोनेशिया में लॉन्च कर सकती है। भारत में यह अगले महीने Oppo F25 के नाम से लॉन्च हो सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *