oppo reno 11f 5g smartphone launched check price and all details – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

ओप्पो ने OPPO Reno 11 Series में एक नया स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट के लिए लॉन्च किया है। दरअसल, कंपनी ने थाईलैंड में OPPO Reno 11F 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कहा जा रहा है कि भारत में इस फोन को OPPO F25 नाम से लॉन्च किया जाएगा। फोन की कीमत को देखकर कहा जा सकता है कि कंपनी ने इसे मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया है। फोन में बड़े एमोलेड डिस्प्ले के साथ हैवी रैम और दमदार कैमरा मिलता है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ….

इतनी है OPPO Reno 11F 5G की कीमत

कंपनी ने स्मार्टफोन को पाम ग्रीन, ओसियन ब्लू और कोरल पर्पल जैसे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। थाईलैंड में इस फोन को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, और इसकी कीमत 25,540 रुपये है।

8GB रैम वाला सस्ता फोन लाया टीसीएल, इसमें 50MP कैमरा और 5010mAh बैटरी भी

चलिए डिटेल में बताते हैं OPPO Reno 11F 5G में क्या-क्या खास मिलेगा:

16GB तक रैम और एमोलेड डिस्प्ले

फोन में 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, 1.07 बिलियन कलर्स. 1100 निट्स पीक ब्राइटनेस और पांडा ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर से लैस है, जिसे माली जी68 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है। फोन में 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है। फोन कलरओएस 14 पर बेस्ड Android 14 पर काम करता है।

पैसों की बारिश, 750 रुपये कैशबैक दे रहा ये पेमेंट ऐप, मौका 31 मार्च तक

67W फास्ट चार्जिंग और 64MP कैमरा

फोन के लिए फोन में 64 मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी के लिए, फोन में 32 मेगापिक्सेल का लेंस है। फोन में 67W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच बैटरी है। डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए, फोन IP65 रेटिंग के साथ आता है। 177 ग्राम वजनी इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का सपोर्ट भी है। फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एनएफसी और जीपीएस जैसे फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *