नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी ओप्पो 12 जनवरी को ओप्पो रेनो 11 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। ओप्पो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज में दो स्मार्टफोन्स ‘ओप्पो रेनो 11 5G’ और ‘ओप्पो रेनो 11- प्रो 5G’ लॉन्च होंगे।
कंपनी ने हाल ही में इसके लॉन्च डेट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है। रेनो 11-प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर, 50MP+ 32MP+8MP का कैमरा सेटअप और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी मिल सकती है।
वहीं, इसके बेस बैरिएंट यानी रेनो 11 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 SoC प्रोसेसर और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी पैक कंपनी दे सकती है। सीरीज के बेस वैरिएंट का प्राइस ₹28,000 और रेनो 11-प्रो की कीमत ₹35,000 हो सकती है।
कंपनी ने स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च डेट की जानकारी के साथ इसके प्रोसेसर, कैमरा, चार्जिंग सपोर्ट और करल ऑप्शन की जानकारी के आलावा कोई अन्य इंफॉर्मेशन नहीं दी है। हालांकि, यह सीरीज पिछले साल नवंबर में चीन में डेब्यू कर चुका है और मीडिया में इसके अन्य स्पेसिफिकेशन भी मौजूद हैं। यहां हम अपकमिंग स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे रहे हैं…
ओप्पो रेनो 11 5G सीरीज : स्पेसिफिकेशन्स
- प्रोसेसर: परफॉर्मेंस के लिए कंपनी रेनो 11 प्रो में मिडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 और रेनो 11 5G में मिडियाटेक डायमेंसिटी 7050 SoC प्रोसेसर दे सकती है। ये दोनों कलर OS14 पर रन करेंगे। इस प्रोसेसर को गेमिंग के लिए भी बेहतर माना जाता है।
- रैम और स्टोरेज: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, कंपनी दोनों स्मार्टफोन्स में 12GB+256GB का रैम और स्टोरेज दे सकती है। फिलहाल इसमें सिंगल स्टोरेज ऑप्शन की बात की गई है, लेकिन कंपनी इसमें ऑप्शन दे सकती है।
- डिस्प्ले: ओप्पो रेनो 11 5G सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा। इसके अपर सेक्शन में सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल कट-आउट दिया गया है।
- मेन कैमरा: फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए दोनों स्मार्टफोन्स के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP सोनी LYT600 और 8MP IMX355 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 32MP सोनी IMX709 टेलीफोटो कैमरा कंपनी दे सकती है।
- फ्रंट कैमरा: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ओप्पो रेनो 11 5G और ओप्पो रेनो 11- प्रो 5G में 32MP का कैमरा मिल सकता है।
- बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए कंपनी ओप्पो रेनो 11 5G में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दे सकती है। जबकि, ओप्पो रेनो 11 प्रो 5G में 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी मिल सकती है।
- अन्य फीचर्स: अन्य फीचर्स की बात करें तो, स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6, USB-C पोर्ट और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
