OpenAI ने पेश किया ChatGPT जैसा नया AI मॉडल Sora, टेक्स्ट से बना देगा वीडियो

What Is OpenAI Sora ? आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करनेवाली कंपनी ओपनएआई (OpenAI) ने एक नया एआई मॉडल सोरा (AI Model Sora) लॉन्च किया है. कंपनी ने ChatGPT, Dall-E के बाद अब Sora को पेश किया है. इस प्लैटफॉर्म पर वीडियो जेनरेट करने के लिए आपको केवल टेक्स्ट लिखना होगा. टेक्स्ट लिखने के कुछ ही समय में यह प्लैटफॉर्म आपके लिए वीडियो जेनरेट कर सकता है.

घंटों का काम होगा मिनटों में… Google AI टूल फ्री में ऐसे करें इस्तेमाल!

जटिल दृश्य जेनरेट करने में सक्षम
ओपनएआई का सोरा मॉडल (OpenAI Sora Model) टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से हाई-डेफिनिशन वीडियो तैयार करने में सक्षम है. यह कमांड के आधार पर यह समझता है कि भौतिक दुनिया में वे चीजें किस रूप में मौजूद हैं. ओपनएआई कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि सोरा कई कैरेक्टर्स, विशेष प्रकार की गति, विषय और बैकग्राउंड के सटीक विवरण के साथ जटिल दृश्य जेनरेट करने में सक्षम है. बता दें कि गूगल और मेटा जैसे बड़े टेक दिग्गज पहले ही इस तरह के टूल को पेश कर चुके हैं, लेकिन दावा है कि ओपनएआई क्वालिटी के मामले में इनसे कहीं आगे हैं.

Google ने बदल डाला Bard AI का नाम, लॉन्च किया Gemini Advanced, जानिए क्या है खास और कैसे करें डाउनलोड

OpenAI का नया AI फीचर किन्हें मिलेगा?
ओपनएआई अपना सोरा मॉडल सामान्य यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं करा रही है. कंपनी इसे शिक्षा और शोध के क्षेत्र में काम करनेवाले एक छोटे समूह के लिए उपलब्ध करा रही है, जो इसके नुकसान और दुरुपयोग की संभावना का आकलन करेंगे. Sora को अभी पब्लिक के लिए लॉन्च नहीं किया गया है. कंपनी ने इसके बारे में फिलहाल थोड़ी जानकारी दी है. सोरा से बनाये गए एक वीडियो को OpenAI ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया गया.

इस AI टूल से हर महीने कमा सकते हैं हजारों रुपये, फॉलो करें ये स्टेप

Sam Altman ने दी यह जानकारी
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) ने सोरा के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर पोस्ट लिखकर इस नये टूल को रिवील किया है. कंपनी ने इसकी माइक्रोसाइट https://openai.com/sora भी जारी कर दी है, जिस पर जाकर आप इसके बारे में डीटेल्स चेक कर सकते हैं. सोरा के बारे में बताते हुए सैम ऑल्टमैन ने लिखा- यह हमारा वीडियो जेनरेटिव मॉडल सोरा है, आज हम इसकी शुरुआत रेड टीम के साथ कर रहे हैं और चुनिंदा क्रिएटर्स को इसका ऐक्सेस ऑफर कर रहे हैं. इसके साथ ही, उन्होंने अपनी टीम का शुक्रिया अदा किया है. सैम ने इस पोस्ट के बाद यूजर्स को कुछ कैप्शन का रिप्लाई करने के लिए कहा, जिनका वीडियो वो चाहते हैं. कुछ यूजर्स के सुझाये गए टेक्स्ट पर सोरा से वीडियो बनवाकर उन्होंने शेयर भी किया है. https://twitter.com/sama/status/1758193609927721350

अयोध्या राम मंदिर जब पहुंच गये हैरी पॉटर और बैटमैन, AI टूल की मदद से बंदे ने फूंक दी जान…

सोरा से बनाया गया वीडियो यहां देखें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *