Online Retailer Ebay To Lay Off 1,000 Workers, Firm Says In Letter To Employees – Amar Ujala Hindi News Live

Online retailer eBay to lay off 1,000 workers, firm says in letter to employees

EBAY
– फोटो : EBAY

विस्तार


छंटनी की होड़ धीमी होने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है। इस साल के लगभग हर दूसरे दिन अब तक किसी न किसी टेक कंपनी ने नौकरियों को खत्म करने की घोषणा की है। गूगल, अमेज़ॅन, ज़ेरॉक्स और कई अन्य ने कहा है कि वे सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी कर रहे हैं। सूची में शामिल होने वाला नया नाम ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ईबे है। ईबे के सीईओ जेमी इयानोन ने कंपनी की वेबसाइट पर एक पत्र प्रकाशित किया जिसमें खुलासा किया गया कि करीब 1,000 नौकरियों में कटौती की जा रही है।

इयानोन ने पत्र में कहा, “ये ऐसी कार्रवाइयाँ नहीं हैं जिन्हें हम हल्के में लेते हैं- और हम सभी ईबेयर्स पर पड़ने वाले प्रभाव को जानते हैं। हमें उन लोगों को अलविदा कहना होगा जिन्होंने ईबे समुदाय और संस्कृति में इतने महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं, और यह आसान नहीं है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *