OnePlus Nord CE4 smartphone launched| price and specification | वनप्लस नॉर्ड CE4 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग आज: इसमें 5,000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर मिलेगा; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹25,000

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी वनप्लस आज शाम 6:30 बजे भारत में वनप्लस नॉर्ड CE4 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म और ऑफिशियल वेबसाइट पर इसका टीजर जारी कर लॉन्च डेट की जानकारी दे दी थी।

वनप्लस नॉर्ड CE4 में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 50mAh की बैटरी और 50MP मेन कैमरा कंपनी दे सकती है। भारत में इस फोन की शुरूआती कीमत 25,000 रुपए हो सकती है। नॉर्ड CE4 अपनी पीछले वर्जन नॉर्ड CE3 की जगह लेगा।

वनप्लस नॉर्ड CE4 स्मार्टफोन में एक्वाटच डिस्प्ले दी गई है। यानी अगर स्क्रीन पर पानी भी लगा हो तो भी टच काम करेगा।

वनप्लस नॉर्ड CE4 स्मार्टफोन में एक्वाटच डिस्प्ले दी गई है। यानी अगर स्क्रीन पर पानी भी लगा हो तो भी टच काम करेगा।

कंपनी ने फिलहाल इस स्मार्टफोन के बारे लिमिटेड जानकारी ही दिया है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट में इसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है। उन्हीं के आधार पर हम इस स्मार्टफोन के बारे में आपको बता रहे हैं…

वनप्लस नॉर्ड CE4 सेलाडॉन मार्बल और डार्क क्रोम कलर में लॉन्च होगा।

वनप्लस नॉर्ड CE4 सेलाडॉन मार्बल और डार्क क्रोम कलर में लॉन्च होगा।

वनप्लस नॉर्ड CE4: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : वनप्लस नॉर्ड CE4 में कंपनी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच की एमोलेड डिस्प्ले दे सकती है, जिसमें 1440 x 3168 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलेगी।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए नॉर्ड CE4 के रियर पैनल में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिल सकता है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है।
  • सॉफ्टवेयर : फोन में आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 13 बेस्ड लेटेस्ट ऑक्सीजन ओएस मिलेगा।
  • रैम : वनप्लस नॉर्ड CE4 के शुरुआती वैरिएंट में 8GB LPDDR4x रैम मिलेगी, जो 8GB वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट करेगी।
  • बैटरी और चार्जिंग : मीडिया रिपोर्ट की माने तो कंपनी अपकमिंग डिवाइस में 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।
  • कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, GPS, FM रेडियो और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट के साथ स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड का भी ऑप्शन मिल सकता है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *