ऐप पर पढ़ें
OnePlus का एक धांसू स्मार्टफोन इस समय अपने लॉन्च प्राइस से बेहद कम कीमत में मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं OnePlus Ace Racing Edition की। बता दें कि वनप्लस ऐस रेसिंग एडिशन एक चीन-एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन है। इसे मई 2022 में लॉन्च किया गया था। लगभग 2 साल पुराना होने के बावजूद, फोन की पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है। अब रिटेलर्स इस फोन पर भारी डिस्काउंट देकर स्टॉक क्लियर कर रहे हैं। अभी पिछले महीने ही इस पर एक धांसू डील मिल रही थी। अब कुछ हफ्तों बाद, इस फोन पर एक और डील लाइव हो गई है।
इतनी सस्ता मिल रहा फोन
वनप्लस ऐस रेसिंग एडिशन का 12GB + 256GB वेरिएंट वर्तमान में चीन में केवल ~$165 (लगभग 13,800 रुपये) पर उपलब्ध है। हालांकि पिछले महीने मिल रही डील के दौरान फोन ~$160 (लगभग 13,300 रुपये) तक कम में मिल रहा था। बता दें कि फोन की ओरिजनल कीमत ¥2,499 (लगभग 30,000 रुपये) है। लेकिन चीन की JD (Jingdong) साइट पर फोन फ्लैट ¥1,300 (लगभग 15,300 रुपये) डिस्काउंट और ¥30 (लगभग 350 रुपये) डिस्काउंट कूपन के साथ मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- लॉन्च से पहले वेबसाइट पर आए Samsung Galaxy S24 और S24 Ultra, होश उड़ा देगी कीमत
OnePlus Ace Racing Edition की खासियत
मात्र 165 डॉलर (यानी लगभग 13,800 रुपये) में, चीनी उपभोक्ताओं को इस फोन में मीडियाटेक डाइमेसिटी 8100 मैक्स प्रोसेसर मिलता है। इस चिप को LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। सामने की तरफ, फोन में टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर पंच होल के साथ 6.59-इंच का डिस्प्ले है। एलसीडी पैनल 2412×1080 पिक्सेल (फुल एचडी प्लस) का रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट प्रदान करता है।
फोन के पीछे ट्रिपल कैमरा सिस्टम है जिसमें 64 मेगापिक्सेल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा है।
फोन के अन्य खास फीचर्स में एक वीसी लिक्विड कूलिंग सिस्टम, डुअल स्टीरियो स्पीकर, एक एक्स-एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।