OnePlus 13s launched in India at ₹54,999 price | वनप्लस 13s भारत में लॉन्च, कीमत ₹54,999: 50MP कैमरा और स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर; प्लस-की जैसे फीचर्स भी मिलेंगे

नई दिल्ली10 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

वनप्लस ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस 13s लॉन्च कर दिया है। यह वनप्लस का अब तक का सबसे छोटा फोन है। इसकी शुरुआती कीमत 54,999 रुपए रखी गई है।

यह फोन तीन कलर ब्लैक वेलवेट, पिंक सैटिन और ग्रीन सिल्क में अवेलेबल है। पिंक सैटिन और ग्रीन सिल्क में वेलवेट ग्लास टेक्नोलॉजी दी गई है, जो फोन को सॉफ्ट और मैट फिनिश देती है।

वनप्लस 13s: डिजाइन और डिस्प्ले

वनप्लस 13s में 6.32 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह स्क्रीन 1600 निट्स तक की ब्राइटनेस देती है, यानी आपको धूप में भी साफ दिखाई देती है।

डिस्प्ले में क्रिस्टल शील्ड ग्लास का प्रोटेक्शन है और यह डॉल्बी विजन और HDR10+ को सपोर्ट करती है। फोन का वजन सिर्फ 185 ग्राम है और मोटाई 8.2mm, जो इसे एक हाथ से इस्तेमाल करने में आसान बनाता है।

फोन में वनप्लस का मशहूर अलर्ट स्लाइडर हटाकर एक नया प्लस की (Plus Key) दिया गया है। यह एक कस्टमाइजेबल बटन है, जिसे आप कैमरा ओपन करने, फ्लैशलाइट ऑन करने, वॉइस रिकॉर्डिंग शुरू करने या रिंग मोड बदलने जैसे कामों के लिए सेट कर सकते हैं।

वनप्लस 13s: परफॉर्मेंस और फीचर्स

फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर है, जो लेटेस्ट और पावरफुल चिपसेट है। यह प्रोसेसर गेमिंग, मल्टीटास्किंग और हैवी ऐप्स को आसानी से हैंडल करता है। इसमें 12GB LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज है, जो तेज स्पीड देता है।

हीट को कंट्रोल के लिए इसमें 4400mm² ग्लेशियर वाष्प चैंबर कूलिंग सिस्टम है, जो गेमिंग या लंबे इस्तेमाल के दौरान फोन को ठंडा रखता है। यह फोन OxygenOS 15 पर चलता है, जो एंड्रॉइड-15 पर बेस्ड है। इसमें वनप्लस AI फीचर्स भी दिए गए हैं, जैसे-

  • प्लस माइंड: टेक्स्ट, लिंक या फोटो को सेव और रिट्रीव करने की सुविधा।
  • कॉल असिस्टेंट: रियल-टाइम ट्रांसलेशन और कॉल समरी।
  • वॉइस स्क्राइब: वॉट्सएप और जूम जैसे ऐप्स में ट्रांसक्रिप्शन।

वनप्लस 13s: कैमरा सेटअप

  • 50MP मेन सेंसर (Sony LYT-700): ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ।
  • 50MP टेलीफोटो लेंस: 2x ऑप्टिकल जूम और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS)।
  • 32MP फ्रंट कैमरा: सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दिया गया है।

हालांकि, इसमें अल्ट्रा-वाइड लेंस नहीं है, जो कुछ यूजर्स के लिए कमी हो सकती है। रियर कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, लेकिन फ्रंट कैमरा सिर्फ 1080p तक लिमिटेड है।

वनप्लस 13s: बैटरी और चार्जिंग

इस फोन में 5,850mAh की बैटरी है, जो कॉम्पैक्ट फोन के लिए काफी बड़ी है। यह 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, लेकिन इस फोन में वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन नहीं मिलता है।

वनप्लस 13s: कनेक्टिविटी

वनप्लस 13s में 5.5G नेटवर्क सपोर्ट मिलता है। इसमें 11-एंटीना 360-डिग्री सिग्नल सिस्टम और G1 Wi-Fi चिपसेट है, जो कम सिग्नल वाले इलाकों में भी अच्छा कनेक्शन देता है। साथ ही Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 6.0, NFC और डुअल-सिम 5G सपोर्ट भी मौजूद है।

फोन IP65 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी के छींटों से बचाता है। हालांकि, यह फोन पूरी तरह वाटरप्रूफ नहीं। कंपनी फोन के साथ 4 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट और 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी दे रही है। फोन में मेटल फ्रेम और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

वनप्लस 13s: कहां से खरीदें?

वनप्लस 13s की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और यह 12 जून से अमेजन इंडिया और वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट पर सेल के लिए अवेलेबल होगा।

अगर आप इस फोन को SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं, तो ₹5,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। जिससे इस फोन की शुरुआती कीमत ₹49,999 हो जाएगी।

खबरें और भी हैं…

.
oneplus 13s launch

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *