OnePlus 13 में मिलेगा एकदम नया डिजाइन, धांसू कैमरा अपग्रेड्स भी; बड़ा अपडेट

चाइनीज टेक ब्रैंड वनप्लस के फ्लैगशिप फोन OnePlus 12 में इस साल जनवरी में प्रीमियम कैमरा दिया गया है। इस फोन का चाइना लॉन्च दिसंबर, 2023 में हुआ था और लॉन्च के 4 महीने बाद ही इसके सक्सेसर OnePlus 13 से जुड़ी जानकारी सामने आने लगी है। पता चला है कि नए वनप्लस फोन को कई कैमरा अपग्रेड्स मिलेंगे और इसके डिजाइन में भी कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

नए लीक्स और अफवाहों की मानें तो OnePlus 13 में इनोवेटिव फीचर्स के अलावा एकदम नया कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें कैमरा अपग्रेड्स के साथ बेहतर फोटोग्राफी का लुत्फ उठाया जा सकेगा। नए डिवाइस से जुड़ी जानकारी OnePlus Club की ओर से शेयर की गई पोस्ट में सामने आई है। OnePlus 13 में कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन बदलेगा और परफॉर्मेंस से जुड़े अपग्रेड्स मिलना भी तय है।

पहली बार ₹16499 में 108MP कैमरा वाला OnePlus 5G फोन, चूक ना जाना ये डील

ऐसा होगा OnePlus 13 का डिजाइन

मौजूदा फ्लैगशिप फोन में कैमरा सेंसर्स गोलाकार मॉड्यूल का हिस्सा हैं लेकिन अगले OnePlus 13 में बाईं ओर सबसे ऊपर वर्टिकल रियर कैमरा सेंसर्स मिल सकते हैं। इसके अलावा बीच वाले कैमरा सेंसर के चारों ओर एक वाइड रिंग दी जाएगी, जिससे मौजूदा डिवाइसेज से हटकर लुक देखने को मिले। इसके अलावा कैमरा मॉड्यूल में ही Hasselblad की ब्रैंडिंग भी दी जाएगी।

नए रेंडर्स से सामने आया डिजाइन OnePlus 12 सीरीज जैसे लुक की ओर इशारा करता है। टिप्सटर Digital Chat Station ने भी OnePlus 13 के डिजाइन में बदलाव के संकेत दिए हैं और दावा किया है कि इसका कैमरा मॉड्यूल बिल्कुल अलग होगा।

OnePlus ने सबको किया हैरान, सस्ते में लाया टाइटेनियम वाले इयरबड्स; इतनी कीमत

कैमरा स्पेसिफिकेशंस में होगा सुधार

वनप्लस अब अपनी सिस्टर कंपनी ओप्पो के साथ मिलकर रिसर्च और डिवेलपमेंट का काम कर रहा है, ऐसे में कैमरा से जुड़े बदलाव भी जरूर होंगे। Digital Chat Station की मानें तो इसमें 50MP मेन सेंसर के अलावा दो 50MP पेरीस्कोप कैमरा लेंस मिल सकते हैं, जिससे 6x तक ऑप्टिकल जूम का फायदा मिले। यह बदलाव Oppo Find X7 फ्लैगशिप में दिखा है और वनप्लस फ्लैगशिप का हिस्सा भी बन सकता है।

परफॉर्मेंस एंड पर OnePlus 13 को नेक्स्ट जेनरेशन Qualcomm प्रोसेसर के साथ अपग्रेड्स मिलेंगे। इस फोन में Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट के अलावा 2K स्क्रीन और अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। यह दावा लीक्सटर Smart Pikachu ने किया है। हालांकि, इस डिवाइस के लॉन्च में अभी वक्त है और फाइनल प्रोडक्ट पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *