oneplus 12 launched in india with starting price of 64999 rupees here are the details – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

चाइनीज टेक कंपनी OnePlus की ओर से भारतीय मार्केट में इसका लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन OnePlus 12 लॉन्च कर  दिया गया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी प्रीमियम डिजाइन, पावरफुल कैमरा सेटअप और सबसे पावरफुल Qualcomm Snaodragon प्रोसेसर के साथ लेकर आई है। इस डिवाइस को प्रीमियम सेगमेंट का  हिस्सा बनाया गया है और  कंपनी की मानें तो  इसे लग्जरी वॉच जैसे प्रीमियम क्लासी डिजाइन वाला फिनिश दिया गया है।

वनप्लस का  दावा है कि लेटेस्ट OnePlus 12 का कैमरा सेटअप अब तक  का  सबसे पावरफुल कैमरा है। कंपनी ने एक बार फिर Hasselblad के साथ पार्टनरशिप की है और इस बार बेहतर जूम का फायदा भी यूजर्स को मिलने वाला है। परफॉर्मेंस के अलावा एक बार फिर कंपनी ने फास्ट चार्जिंग  पर जोर दिया  है। दावा है कि खास  प्रोसेसिंग के चलते OnePlus 12 से मिलने वाला फोटोग्राफी अनुभव सबसे हटकर होगा।

इतनी है OnePlus 12 की कीमत

OnePlus 12 की शुरुआती कीमत भारतीय मार्केट में 64,999 रुपये रखी गई है, जो इसके 12GB रैम और 256GB वेरियंट की कीमत है। दूसरे 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 69,999 रुपये रखी गई है। यह फोन सिल्की ब्लैक और फ्लोई एमरल्ड कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। इसके प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं और ओपेन सेल 30 जनवरी से शुरू होगी। नया फ्लैगशिप फोन कंपनी वेबसाइट के अलावा Amazon से खरीदा जा सकेगा। 

22,000 रुपये सस्ता हो गया OnePlus का यह फोन, पहली बार इतनी कम कीमत

OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशंस

फ्लैगशिप डिवाइस में 6.82 इंच  का OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, Dolby Vision और 4500nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। एक्वा-टच फीचर के साथ स्क्रीन पर पानी  की  बूंदें होने पर भी इसे इस्तेमाल किया जा सकेगा और घोस्ट-टच की दिक्कत नहीं आएगी। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा मिलती है और Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ इसमें ऑन-डिवाइस AI का फायदा दिया गया है। 

नए OnePlus 12 को OnePlus 11 के मुकाबले 3 गुना बड़े वेपर-चैंबर कूलिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है। भारत में बेहतरीन 5G का फायदा देने के लिए कंपनी ने Jio के साथ पार्टनरशिप की है। 

OnePlus Smart TV पर बंपर छूट, 15000 रुपये सस्ता हुआ 43 इंच मॉडल

लेटेस्ट OnePlus फ्लैगशिप फोन में 4th जेनरेशन Hasselblad कैमरा दिया गया है। इसमें 50MP Sony LYT-808 प्राइमरी सेंसर के साथ 64MP 3x पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, जिसके साथ बेहतरीन जूम क्षमता का फायदा यूजर्स को मिलेगा। इस मॉड्यूल में तीसरा 48MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। 

डिवाइस में  Android 14 पर आधारित  OxygenOS 14 सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है। फोन की 5400mAh बैटरी को 100W वायर्ड चार्जिंग और  50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह 10W रिवर्स  वायरलेस चार्जिंग ऑफर करता है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *