OnePlus के नए फोन का है सभी को इंतजार, 1 अप्रैल से पहले ही लीक हुई कैसी होगी बैटरी

हाइलाइट्स

वनप्लस CE 4 फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट मिलेगा.
आने वाले मिड-रेंज फोन में 8जीबी तक LPDDR4x RAM हो सकती है.
कैमरे के तौर पर फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा होगा.

वनप्लस ने पहले ही अपने लेटेस्ट मिड-रेंज फोन वनप्लस Nord CE 4 5G के लॉन्चिंग को कंफर्म कर दिया है. फोन की एंट्री 1 अप्रैल को होगी और ये तो साफ समझ में आ रहा है कि इस फोन को वनप्लस CE3 के सक्सेसर के रूप में पेश किया जाएगा. लॉन्चिंग से पहले फोन के कई खास फीचर्स सामने आ चुके हैं. लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक फोन में 100W की सुपरVOOC फास्ट चार्जिंग मिलेगी.

वनप्लस CE 4 को लेकर ये कंफर्म हो गया है इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट मिलेगा. बता दें कंपनी के पिछले फोन वनप्लस नॉर्ड CE 3 में स्नैपड्रैगन 782 चिपसेट दिया गया था. नॉर्ड CE 4 को हाल ही में गीकबेंच पर स्पॉट किया गया ह, जहां से पता चला है कि ये CPH2613 मॉडल नंबर के साथ आएगा.

ये भी पढ़ें-फोन में छुपी होती है एक सीक्रेट Setting, ऑन किया तो एकदम नया हो जाएगा मोबाइल, नहीं जानते लोग

आने वाले मिड-रेंज फोन में 8जीबी तक LPDDR4x RAM और 256जीबी तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलने की बात सामने आई है. इसके अलावा ये भी कंफर्म हुआ है कि आने वाला फोन की स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

वनप्लस Nord CE 4 एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ऑक्सिजन OS UI पर काम करेगा. इसके अलावा शेयर की गई फोटो से मालूम हुआ है कि ये फोन दो कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा.

कैमरे के तौर पर फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की बात कही जा रही है. कहा जा रहा है कि फोन का बेस मॉडल 128जीबी की स्टोरेज के साथ आएगा.

ये भी पढ़ें- आपकी एक गलती से चिथड़े-चिथड़े हो सकते हैं Washing Machine के पुर्जे, कंपनी मना करते थक गई, नहीं मानते लोग

कितनी हो सकती है कीमत?
बता दें कि फोन की लॉन्चिंग 1 अप्रैल को शाम 6:30 बजे होगी. इसके अलावा OnePlus Nord CE 4 5G की कीमत का खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि फोन को 30,000 रुपये से कम दाम में लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही ये भी कहा गया है कि ये फोन नथिंग फोन 2a, रियलमी 12 Pro+ और रेडमी नोट 13 प्रो+ जैसे फोन को कड़ी टक्कर दे सकता है.

Tags: Mobile Phone, Oneplus, Tech news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *