सत्यम कुमार/भागलपुर:- सफलता की राहों में कई कठिनाई आती है, लेकिन मंजिल पर निगाहें जमाए रखने वाला एक दिन जरूर सफल होता है. इस लाइन को स्नहोला के रहने वाले प्रवीण शर्मा ने साबित करके दिखाया है. प्रवीण काफी गरीब परिवार से आते हैं और वह 12वीं की पढ़ाई के बाद आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई छोड़ मजदूरी करने लगे. उससे जो भी पैसे जुटाए, उन पैसों से बिजनेस शुरू किया और आज वो लाखों में कमाई करते हैं.
जब प्रवीण शर्मा से लोकल18 ने बात की, तो उन्होंने बताया कि वो 12वीं तक पढ़ाई किए हैं और उसके बाद आर्थिक स्थिति के कारण पढ़ाई छोड़ दी और बिजनेस करने का सोचा. घर के पास ही 10 चप्पल से अपना काम शुरू किया. जब उनके 10 चप्पल की बिक्री हुई, तो वो काफी खुश हुए और फिर चप्पल खरीद कर लाए. ये सिलसिला चलता रहा और फि सरकार के द्वारा लोन का स्कीम आया, तब उन्होंने लोन लेकर इसकी शुरुआत की और 2021 में एक स्टार्टअप लगाया.
लोगों ने प्रोडक्ट की तारीफ की
प्रवीण शर्मा ने Local18 को आगे बताया कि मन में एक सवाल हमेशा आता रहा कि इसको मैं सेल कैसे करूंगा, क्योंकि यहां पर बाजार सीमित है और कई तरह के प्रोडक्ट यहां पहले से हैं. सेल को लेकर काफी डर भी लग रहा था. लेकिन जब प्रोडक्शन शुरू किया, तो इसके बाजार को ढूंढने निकला और माल लाकर काम शुरू किया. फिर इस प्रोडक्ट को लोगों ने काफी सराहा.
विदेशों तक भेजने का है प्लान
उन्होंने बताया कि अब बिहार के साथ झारखंड से भी बड़े पैमाने पर ऑर्डर मिलता है. अभी साल में लगभग 50 से 60 लाख रुपए का कारोबार हो जा रहा है. अभी बरारी स्थित बियाडा में इसका निर्माण किया जा रहा है, जहां से लोगो को ऑर्डर पर माल भेजा जाता है. उन्होंने इसे स्मार्ट फुटवेयर के नाम से शुरू किया. यहां पर लगभग 60 से अधिक तरह के आइटम तैयार किए जाते हैं. अब इसको साउथ इंडिया में भी भेजने की तैयारियां चल रही हैं.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Business ideas, Local18
FIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 12:41 IST