Oman:pm मोदी और हैथम बिन तारिक के बीच दिल्ली के हैदराबाद हाउस में होगी द्विपक्षीय वार्ता, जानें पूरा शेड्यूल – President Murmu And Pm Modi Receive Sultan Haitham Bin Tarik Of Oman At Rashtrapati Bhavan, Sultan News Update

President Murmu and PM Modi receive Sultan Haitham Bin Tarik of Oman at Rashtrapati Bhavan, sultan news update

ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक
– फोटो : एएनआई

विस्तार


अरब दुनिया के सबसे पुराने स्वतंत्र राज्य ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक अपनी पहली राजकीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं। आज सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

 

इसके बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक द्विपक्षीय वार्ता के लिए दिल्ली के हैदराबाद हाउस पहुंचे। दोनों नेताओं ने यहा मुलाकात की। इस वार्ता के बाद पीएम मोदी सुल्तान हैथम बिन तारिक के सम्मान में दोपहर के भोज की मेजबानी भी करेंगे।






Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *