Oman Sultan Haitham Bin Tariq Visit India V Muraleedharan Welcome

Oman Sultan Haitham Bin Tariq: अरब दुन‍िया के सबसे पुराने स्‍वतंत्र राज्‍य ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक अपने पहली राजकीय यात्रा पर शुक्रवार (15 द‍िसंबर) को भारत (नई दिल्ली) पहुंचे जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ‘एक्‍स’ पर पोस्ट शेयर कर इस बाबत जानकारी दी.

बागची ने कहा, “केंद्रीय व‍िदेश राज्‍य मंत्री वी. मुरलीधरन ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया. यह यात्रा भारत और ओमान के बीच की मित्रता और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगी.”

एस जयशंकर से होगी मुलाकात

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक प्रेस रिलीज में कहा, “ओमान के सुल्तान भारत का दौरा कर रहे हैं. राजधानी दिल्ली पहुंचने पर उनसे मुलाकात होगी. ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक की यह कुल 3 द‍ि‍नों की यात्रा है.

राष्ट्रपति भवन में किया जाएगा स्वागत

रिपोर्ट के मुताबिक, रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आमंत्रण पर ओमान के सुल्तान भारत दौरे पर आए हैं. राष्ट्रपति भवन में 16 दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका औपचारिक स्वागत करेंगे. सुल्तान हैथम बिन तारिक की यात्रा के दौरान पीएम मोदी उनके सम्मान में दोपहर के भोजन का भी आयोजन करेंगे.

विदेश मंत्रालय के अनुसार इस दौरान वह नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न ऑर्ट का भी दौरा करेंगे. दौरे के दूसरे दिन सुल्तान हैथम बिन तारिक और पीएम मोदी की हैदराबाद हाऊस में बैठक होगी. इस दौरान आने वाले समय में दोनों देशों के बीच प्रगति तलाशने के अवसर पर चर्चा की जाएगी.

दोनों देशों के बीच होता है युद्धाभ्यास

साल 1955 में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित हुए थे और 2008 में इस रिश्ते को रणनीतिक साझेदारी के रूप में अपग्रेड किया गया. वेस्ट एशिया में ओमान एकमात्र ऐसा देश है जिनके साथ भारतीय सशस्त्र बलों की तीनों सेनाएं नियमित रूप से द्विपक्षीय अभ्यास करती हैं. 

भारत ने अतिथि देश के रूप में जी20 शिखर सम्मेलन और बैठकों में भाग लेने के लिए ओमान को विशेष निमंत्रण भी दिया था.

ये भी पढ़ें: Pannun Murder Plot: ‘चेक गणराज्य कोर्ट से संपर्क करें’, पन्नू की हत्या की साजिश के आरोपी निखिल गुप्ता की याचिका पर बोला सुप्रीम कोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *