Ola-Uber started subscription based service | ओला-ऊबर ने सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस शुरू की: ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स को अब हर राइड का पूरा पैसा मिलेगा, कंपनी को नहीं देना पड़ेगा कमीशन

नई दिल्ली21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अब ओला और ऊबर से टेक्सी की सर्विस देने वाले ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स को अब हर राइड का पूरा पैसा मिलेगा। इसके लिए दोनों कैब सर्विस देने वाली कंपनियों ने सब्सक्रिप्शन बेस्ड प्लान रोल-आउट किया है।

इस प्लान का फायदा ऑटो ड्राइवर्स को मिलेगा, क्योंकि इससे उन्हें अब राइड के बाद कंपनियों को कमीशन नहीं देना पड़ेगा। इस तरह की सर्विस की शुरुआत नम्मा यात्री और रैपिडो पहले ही कर चुकी हैं।

ओला ने दिल्ली-NCR, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद सहित कुछ बड़े शहरों में इस मॉडल की शुरुआत की है। वहीं, ऊबर की ये सर्विस चेन्नई, कोच्चि और विशाखापट्टनम सहित 6 शहरों में मिलेगी।

हर दिन या सप्ताह में देना होगा फीस
इस नए प्लान के तहत अब दोनों ऑटो सर्विस एग्रिगेटर्स हर राइड पर कमशीन लेने की बजाय ऑटो ड्राइवर से प्रति दिन या सप्ताह का निर्धारित फीस वसूलेंगी। इससे ड्राइवर को प्लेटफॉर्म फीस के अलावा दूसरा कोई चार्ज नहीं देनी होगा।

इसमें ग्राहक की ओर से बुक कराए गए ऑटो का किराया सीधा ड्राइवर की जेब में जाएगा। इस फैसले से ओला और उबर को सर्विस पर लगने वाली 5% GST में फायदा मिल सकता है।

सब्सक्रिप्शन स्कीम के फायदे और नुकसान
ओला और उबर कई शहरों में कमीशन-बेस्ड मॉडल पर सर्विस दे रही हैं। इसमें प्लेटफॉर्म हर राइड के लिए किराए का एक हिस्सा कमीशन या बुकिंग शुल्क के रूप में लेती है और बाकी ड्राइवर की जेब में जाता है।

इसमें राइडिंग की कीमत और ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा प्लेटफॉर्म ही देता है। सब्सक्रिप्शन प्लान में ओला और उबर को ऑनलाइन पैमेंट की अनुमति नहीं देता है और वे इन राइड्स के लिए कीमत भी तय नहीं करती हैं। इसका एक नुकसान ये हो सकता है कि ड्राइवर राइड के लिए मनमाना किराया ले सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *