
प्रदेशाध्यक्ष मनमोहन सामल।
– फोटो : ANI
विस्तार
ओडिशा में सत्तारूढ़ दल बीजद और भाजपा के बीच गठबंधन को लेकर अब भी कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच एक बार फिर भाजपा हाईकमान ने प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल और प्रदेश चुनाव प्रभारी विजयपाल सिंह तोमर सहित राज्य के वरिष्ठ नेताओं को चर्चा के लिए नई दिल्ली बुलाया है। पिछली बार नई दिल्ली से वापस आकर सामल ने कहा था कि गठबंधन पर कोई बात नहीं हुई है। भाजपा कुल 21 लोकसभा सीट और कुल 147 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।
सीट आवंटन पर चर्चा: सामल
नई दिल्ली जाते वक्त हवाईअड्डे पर सामल ने कहा कि पार्टी के राज्य नेताओं की एक टीम चुनाव पर केंद्रीय नेताओं के साथ बैठक करने जा रही है। हम सीट आवंटन पर चर्चा करेंगे। बैठक में सभी 147 विधानसभा सीटों और 21 लोकसभा क्षेत्रों के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी। उम्मीदवारों के बारे में भी बात की जाएगी। गठबंधन पर चर्चा के सवाल पर सामल ने कहा इस बारे में कुछ भी कहना मेरी ओर से समझदारी नहीं होगी।
बीजद प्रमुख का सामने आया था वीडियो
बीजद प्रमुख नवीन पटनायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार को सामने आया, जिसमें वे अपने सहयोगी और बीजद के वरिष्ठ नेता वीके पांडियन के साथ बात कर रहे थे। वीडियो में पांडियन ने पटनायक से पूछा कि सर राजनीतिरे सबतु खरप जिनिसा कान (सर राजनीति में सबसे बुरी चीज क्या है)? इस पर पटनायक ने कहा कि गुजाब (अफवाह) और मिच्छा कथा (झूठ)।