Site icon News Sagment

NTA to release CUET PG 2024 Exam City Slip Tomorrow 4 March at pgcuet.samarth.ac.in see admit card date

NTA to release CUET PG 2024 Exam City Slip Tomorrow 4 March at pgcuet.samarth.ac.in see admit card date

CUET PG 2024 Exam City Slip To Release Tomorrow: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कल यानी 4 मार्च 2024 दिन सोमवार को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी के लिए एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज करेगी. वे कैंडिडेट्स जो परीक्षा में शामिल हो रहे हों, वे एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज होने के बाद इसे ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इससे उन्हें पता चल जाएगा कि उनकी परीक्षा किस शहर में है और वे इसी के मुताबिक आगे की तैयारियां कर पाएंगे. इसके कुछ दिन बाद एडमिट कार्ड जारी होंगे.

नोट कर लें जरूरी वेबसाइट

सीयूईटी पीजी की एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – pgcuet.samarth.ac.in. यहीं से एडमिट कार्ड भी डाउनलोड किए जा सकते हैं और परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार का डिटेल भी पता किया जा सकता है. इसे समय-समय पर विजिट करते रहें.

एडमिट कार्ड इस दिन जारी होगा

जहां एग्जाम सिटी स्लिप कल रिलीज होगी, वहीं एडमिट कार्ड 7 मार्च के दिन रिलीज किए जाएंगे. ये भी ऊपर बतायी गई वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 11 से 28 मार्च 2024 के बीच किया जाएगा. एग्जाम सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड मोड में 157 विषयों के लिए विभिन्न केंद्रों में आयोजित होगा. इस साल कुल 4,62,589 कैंडिडेट्स ने सीयूईटी पीजी के लिए अप्लाई किया है.

कोई समस्या हो तो यहां करें संपर्क

सीयूईटी पीजी से संबंधित किसी प्रकार का सवाल हो या कोई समस्या हो तो इस नंबर पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं. ये एनटीए का हेल्प डेस्क नंबर है. साथ ही नीचे दे ईमेल एड्रेस पर मेल भी कर सकते हैं. फोन नंबर है – 011 – 40759000. ईमेल एड्रेस है – pg@nta.ac.in.

ऐसे करें एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड

  • रिलीज होने के बाद एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी pgcuet.samarth.ac.in पर.
  • यहां पर एग्जाम सिटी स्लिप का लिंक दिया होगा, (ऐसा सिटी स्लिप रिलीज होने के बाद होगा).
  • इस पर क्लिक करें और अपने क्रेडेंशियल्स डालकर लॉगिन करें.
  • अब इस डाउनलोड कर लें. 

यह भी पढ़ें: JEE Main सेशन टू के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट कल 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Exit mobile version