Now women will not have to worry about ECG, female technician appointed in government BDK hospital – News18 हिंदी

रविंद्र कुमार/झुंझुनूं. झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल में अब महिला ही महिलाओं की ईसीजी करेंगी. अस्पताल में दो महिला ईसीजी टेक्नीशियन को लगाया गया है. आप को बता दें कि अस्पताल में लंबे समय से महिला ईसीजी टेक्नीशियन नहीं थी. इसलिए पुरुष ही महिलाओं की ईसीजी करते थे. महिला मरीजों को ईसीजी कराने में संकोच या झिझक रहती थी. कई महिलाएं अस्पताल के बाहर निजी जांच केंद्रों पर ईसीजी कराने को मजबूर थी. जिस से उन्हें अतिरिक्त खर्च भी करना पड़ता था.

इसके बाद राज्य सरकार की ओर से महिलाओं की गरिमा को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया है. इसके तहत मार्च माह में राज्य सरकार ने प्रदेश के राजकीय अस्पतालों के लिए 154 महिला व पुरुष टेक्नीशियन नियुक्त किया है. जिनमें झुंझुनूं में शर्मिला, गोदारा और खुशबू टेलर को ईसीजी टेक्नीशियन लगाया गया है.

यह भी पढ़ें- एक जुताई में करनी है गेहूं की खेती.. तो इस तकनीक से करें बुवाई, प्रति हेक्टेयर होगी 2.5 हजार तक की बचत

महिलाओं को होगी आराम
झुंझुनू के बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. संदीप पचार ने बताया कि अस्पताल में दो महिला लैब टेक्नीशियन को लगाया गया है. पुरुष टेक्नीशियन होने के कारण महिलाओं व बालिकाओं को संकोच या झिझक रहती थी, लेकिन अब उन्हें परेशानी नहीं होगी. महिलाएं भी आसानी से अपनी ईसीजी करवा सकेगी.

Tags: Health News, Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *