Now advertisements will appear along with status in WhatsApp | वॉट्सएप में अब स्टेटस के साथ दिखेंगे विज्ञापन: अपडेट्स टैब में आएगा नया फीचर, कॉन्टेंट क्रिएटर्स को फायदा मिलेगा

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंस्टेंट मैसेजिंग एप वॉट्सएप में अब आपको विज्ञापन भी दिखाई देंगे। ये स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देंगे। यानी जिस तरह इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ स्टोरीज देखने के बाद विज्ञापन नजर आते हैं, वैसे ही यूजर को वॉट्सएप पर कुछ स्टेटस अपडेट्स देखने के बाद विज्ञापन नजर आएंगे।

इसके लिए ‘अपडेट्स’ टैब को अपडेट किया जाएगा। कंपनी ने इस टैब में आने वाले 3 नए फीचर्स- चैनल सब्सक्रिप्शन, प्रमोटेड चैनल और स्टेटस में विज्ञापन की जानकारी दी है। मेटा का कहना है कि यूजर्स के पर्सनल चैट्स और कॉल्स सिक्योर रहेंगे।

क्या-क्या नया है?

  • स्टेटस में विज्ञापन: यूजर्स को वॉट्सएप के स्टेटस में बिजनेस वाले विज्ञापन दिखेंगे। वह स्टेटस देखते समय विज्ञापन पर टैप कर सीधे उस बिजनेस से चैट शुरू कर सकेंगे।
  • चैनल सब्सक्रिप्शन: अगर यूजर किसी वॉट्सएप चैनल को फॉलो करता है, तो अब कुछ चैनल्स के लिए हर महीने कुछ चार्ज देना होगा। इसके बदले में उसे खास कंटेंट या अपडेट्स मिलेंगे, जो बाकी लोग नहीं देख पाएंगे। ऐसे चैनल्स के नाम के आगे एक डायमंड आइकन दिखेगा। हालांकि अभी इसके चार्जेस नहीं बताए गए हैं।
  • प्रमोटेड चैनल्स: वॉट्सएप अब कुछ चैनल्स को प्रमोट करेगा, यानी यूजर को उसकी पसंद के हिसाब से नए चैनल्स सुझाए जाएंगे, ताकि क्रिएटर्स और बिजनेस वाले ज्यादा लोगों तक पहुंच सकें।

यूजर की प्राइवेसी सेफ रहेगी

कंपनी का कहना है कि अगर, यूजर एप को सिर्फ पर्सनल चैट और ग्रुप में बात करने के लिए इस्तेमाल करता है तो नए फीचर्स से उसकी प्राइवेसी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यानी यूजर्स को चैट, ग्रुप या कॉल्स में किसी भी तरह का विज्ञापन नहीं दिखेगा और ये पूरी तरह से सिक्योर रहेंगे।

वॉट्सएप के अनुसार, यूजर्स के चैट्स, कॉल्स और स्टेटस अभी भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे। यानी कोई तीसरा व्यक्ति इन्हें देख या सुन नहीं सकता। विज्ञापन दिखाने के लिए वो सिर्फ कुछ बेसिक जानकारी यूज करेंगे, जैसे देश, शहर, भाषा या यूजर किन चैनल्स को फॉलो करते हो। यूजर का फोन नंबर किसी को बेचा या शेयर नहीं किया जाएगा।

किसे फायदा मिलेगा

फेसबुक और वॉट्सएप की पेरेंट कंपनी मेटा कई सालों से फ्री सर्विस देने के बाद एप पर विज्ञापन दिखाना शुरू करने जा रही है। इससे यह एप भी विज्ञापन से पैसा कमाने वाला प्लेटफॉर्म बन गया है। इससे कंपनी को रेवेन्यु जनरेट करने में मदद मिलेगी।

वहीं, बिजनेस करने वाले अब स्टेटस में एड देकर प्रोडक्ट प्रमोट कर सकेंगे। छोटे-मोटे बिजनेस को फायदा होगा, क्योंकि वो डायरेक्ट कस्टमर्स तक पहुंच सकेंगे। यूट्यूबर्स और न्यूज चैनल्स की तरह कॉन्टेंट क्रिएटर्स भी अपने चैनल्स के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज करके पैसे कमा सकेंगे। प्रमोटेड चैनल्स की वजह से नए क्रिएटर्स और बिजनेस को ज्यादा लोग देखेंगे, जिससे उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ सकती है।

यूजर्स को नए-पुराने प्रोडक्ट्स की इन्फॉर्मेशन और ऑफर्स की जानकारी मिलेगी। इससे ऑनलाइन शॉपिंग करने में मदद मिलेगी।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *