स्पोर्ट्स डेस्क6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टेनिस इतिहास में पहली बार मेंस टेनिस रैंकिंग में सिंगल्स और डबल्स के टॉप पर सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों ने एक साथ जगह बनाई। नोवाक जोकोविच रविवार (7 अप्रैल) को, आधिकारिक तौर पर 36 साल और 321 दिन की उम्र में ATP मेंस सिंगल्स रैंकिंग में सबसे उम्रदराज वर्ल्ड नंबर 1 बन गए। वहीं, भारत के रोहन बोपन्ना, इसी साल जनवरी में 43 साल और 331 दिन की उम्र में सबसे उम्रदराज टॉप रैंक वाले डबल्स खिलाड़ी बने थे।
फिलहाल दोनों सिंगल्स और डबल्स रैंकिंग के टॉप पर हैं। इसी को लेकर नोवाक जोकोविच ने बुधवार को रोहन बोपन्ना की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- उम्र सिर्फ एक नंबर है जो कि हमारे लिए ‘नंबर-1’ है।
नोवाक जोकोविच का ट्वीट।
बोपन्ना को हर दिन जिम में घंटो देखता हूं – जोकोविच
ATP टूर ने हाल ही में दोनों खिलाड़ियों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया था। इसमें नोवाक जोकोविच भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना की तारीफ करते हुए बोले कि कैसे दोनों खिलाड़ी “संयुक्त रूप से 80 साल के हैं”। वे बोले, हम सिर्फ यह कह रहे है कि हम संयुक्त रूप से 80 साल के हैं। मुझे लगता है कि हम अभी भी बेहतर हो रहे हैं।
जोकोविच बोले, मैं रोहन को हर दिन जिम में कई घंटों तक देखता हूं, साथ ही फिजियो रूम में भी अब पहले से थोड़ा ज्यादा।
बोपन्ना ग्रैंड स्लैम और ATP टूर 1000 जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
इसी साल जनवरी में रोहन बोपन्ना ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने। बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एब्डन के साथ मेंस डबल में चैंपियन बने थे। इसी के साथ बोपन्ना ने पहला मेंस डबल्स ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता है और ओपन एरा में ऐसा करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए।
बोपन्ना इसी साल 30 मार्च को मियामी ओपन 2024 के मेंस डबल्स का टाइटल जीतकर 44 साल की उम्र में ATP मास्टर्स 1000 खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने। उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा, जो उन्होंने पिछले साल इंडियन वेल्स का खिताब जीतकर बनाया था।
मियामी ओपन 2024 के फाइनल में बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियन पार्टनर मैथ्यू एब्डन ने क्रोएशिया के इवान डोडिक और अमेरिका के ऑस्टिन क्राजिसेक की जोड़ी को हराया।
जोकोविच के पास सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम
नोवाक जोकोविच ओपन एरा में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले प्लेयर है। जोकोविच ने अपने करियर में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल जीते हैं, जिसकी संख्या 10है। उसके बाद विंबलडन के 7 खिताब जीतने में सफल रहे हैं। उन्होंने यूएस ओपन में 4 और फ्रेंच ओपन में 3 टाइटल जीते हैं।