Novak Djokovic VS Jannik Sinner; Australian Open 2024 Semi Finals Results | वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर: चौथी सीड जनिक सिनर ने हराया; इस ग्रैंड स्लैम में 103 मैच में महज 9वीं हार

  • Hindi News
  • Sports
  • Novak Djokovic VS Jannik Sinner; Australian Open 2024 Semi Finals Results

स्पोर्ट्स डेस्क21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
फाइनल के बाद सिनर को बधाई देते जोकोविच। - Dainik Bhaskar

फाइनल के बाद सिनर को बधाई देते जोकोविच।

वर्ल्ड के नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 से बाहर हो गए। उन्हें मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में चौथी सीड इटली के जनिक सिनर ने हराया।

3 घंटे 22 मिनट तक चले मैच में इतालवी खिलाड़ी ने डिफेंडिंग चैंपियन जोकोविच को 6-1, 6-2, 6-7, 6-3 से हराया। इसी के साथ सिनर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में जोकोविच की लगातार 33 मैचों की जीत का सिलसिला सेमीफाइनल में खत्म कर दिया।

ऑस्ट्रेलियन ओपन में 9वीं हार
जोकोविच की इस ग्रैंड स्लैम में 103 मैचों में महज 9वीं हार है। उन्होंने 103 ऑस्ट्रेलियन ओपन मैच खेले हैं, जिसमें 94 जीते हैं और महज 9 हारे हैं। यहां उनके जीत का परसेंटेज 91% है।

ऑस्ट्रेलियन ओपन में जोकोविच के जीत का परसेंटेज 91% है।

ऑस्ट्रेलियन ओपन में जोकोविच के जीत का परसेंटेज 91% है।

सिनर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में
वहीं सिनर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं। वह पहले इटैलियन खिलाड़ी हैं, जो ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं। फाइनल में सिनर का सामना दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। दूसरा सेमीफाइनल जर्मनी के एलेक्जेंडर जवेरेव और रूस के डेनियल मेदवेदेव के बीच खेला जाएगा।

जोकोविच के पास सबसे ज्यादा मेंस सिंगल्स खिताब
सर्बिया के नोवाक जोकोविच के पास सबसे ज्यादा (10) मेंस सिंगल्स ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब हैं। एमेच्योर एरा को भी गिना जाए तो उनके बाद सबसे ज्यादा खिताब (6) ऑस्ट्रेलिया के रॉय एमरसन के पास है।

टेनिस में 1968 में ओपन एरा की शुरुआत हुई जब सभी खिलाड़ियों (एमेच्योर और प्रोफेशनल) को चारों ग्रैंड स्लैम में हिस्सा लेने की अनुमति दी गई। इसे ओपन एरा कहा जाता है।

481.2 करोड़ है प्राइज मनी
इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन की कुल प्राइज मनी 481.2 करोड़ रुपए है। पिछले साल के मुकाबले इस साल प्राइज मनी में 13 फीसदी का इजाफा हुआ। मेंस और विमेंस सिंगल्स के विनर को करीब 17.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। टूर्नामेंट में सभी कैटेगरी के लिए हर स्टेज पर अलग-अलग प्राइज मनी है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *