Nothing Phone 2a will be launched next month | नथिंग फोन 2a अगले महीने लॉन्च होगा: इसमें 50MP का डुअल कैमरा सेटअप, नथिंग फोन 2 से सस्ता भी होगा

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

UK बेस्ड कंपनी नथिंग भारत सहित ग्लोबल मार्केट में 5 मार्च को नथिंग फोन 2a लॉन्च करेगी। कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया पर स्मार्टफोन को टीज करते हुए लॉन्च डेट के बारे में जानकारी दी है।

यह स्मार्टफोन नथिंग फोन 2 से सस्ता होगा। मीडिया रिपोर्ट की माने तो नथिंग फोन 2a को कंपनी 30,000 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है।

नथिंग ने अपकमिंग स्मार्टफोन की डिजाइन का खुलासा नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस फोन की डिजाइन फोन 1 और फोन 2 की तरह ही होगी।

नथिंग ने अपकमिंग स्मार्टफोन की डिजाइन का खुलासा नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस फोन की डिजाइन फोन 1 और फोन 2 की तरह ही होगी।

कंपनी ने अभी तक फोन के किसी भी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं दी है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में स्मार्टफोन के एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन के बारे में कई जानकारियां सामने आ गईं हैं। आइए इन्हीं रिपोर्ट्स के अनुसार स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

नथिंग फोन 2A: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : नथिंग फोन 2a में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसमें सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल कटआउट होगा।
  • प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 14 बेस्ड नथिंग OS 2.5 कस्टम स्किन मिलेगा।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिल सकता है।
  • रैम और स्टोरेज : नथिंग फोन 2a को कंपनी 2 वैरिएंट में लॉन्च कर सकती है। इसमें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज शामिल होने की उम्मीद है।
  • बैटरी और चार्जर : पावर बैकअप के लिए फोन में 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी मिल सकती है।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, GPS, NFC, ब्लूटूथ और चार्जिंग व ऑडियो जैक के लिए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट मिल सकता है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *