Nothing का नया फोन Nothing Phone (2a) लॉन्च होने के लिए तैयार है। फोन 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले, कंपनी ने नथिंग के #THE100 Drops के लॉन्च की घोषणा की है, जो दुनियाभर के उन स्थानों के बारे में बताता है, जहां से आप सबसे पहले नथिंग फोन (2a) कोम खरीद पाएंगे। फोन की बिक्री 6 मार्च से शुरू होगी और भारत में यह सबसे पहले किन शहरों में मिलेगा, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा फोन
हर लोकेशन पर, पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर 100 डिवाइस दिए जाएंगे। नए डिवाइस की खरीद पर ग्राहकों को एक एक्सक्लूसिव कॉम्प्लीमेंट्री बंडल मिलेगा। इस बंडल में आपके शहर के नाम के साथ पर्सनलाइज्ड एक ऑफिशियल फोन (2a) केस, एक ईयर (स्टीक), एक नथिंग ब्रांडेड टोट बैग और बहुत कुछ शामिल है।
सालभर की फुर्सत, पूरे 365 दिन चलेंगे ये 11 प्रीपेड प्लान्स, दाम बढ़ने से पहले करें रिचार्ज
#THE100 ड्रॉप्स इवेंट में इन भारतीय शहरों में होंगे:
– दिल्ली: 6 मार्च, शाम 5 बजे, सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल, साकेत
– हैदराबाद: 7 मार्च, शाम 5:00 बजे सारथ सिटी कैपिटल मॉल, गाचीबोवली
– बेंगलुरु: 8 मार्च, शाम 5:00 बजे ओरियन मॉल, राजाजीनगर
– मुंबई: 9 मार्च, शाम 5:00 बजे फीनिक्स मार्केट सिटी मॉल, कुर्ला
#THE100 ड्रॉप्स दुबई, यूनाइटेड किंगडम, सिंगापुर और अन्य जगहों पर भी उपलब्ध होंगे।
इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि यह डिवाइस 6 मार्च से पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन भारत में फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। ग्राहक स्पेशल लॉन्च ऑफर के लिए नथिंग वेबसाइट पर साइन अप कर सकते हैं।
देखें कंपनी का ट्वीट