Nora fatehi reveals being bullied by male superstars in the industry | Nora Fatehi ने बताया बॉलीवुड का एक और काला सच, मेल सुपरस्टार्स को लेकर किया शॉकिंग खुलासा, कहा

Nora Fatehi On Male Actors: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही अपने डांस मूव्स से लोगों के होश उड़ा देती हैं. लेकिन इन दिनों नोरा अपने शॉकिंग खुलासों से सभी को हैरान कर दे रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर नजर आईं थी. इस इंटरव्यू के दौरान नोरा ने बॉलीवुड के कई काले सच का खुलासा किया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. 

नोरा को इंडस्ट्री में किया जाता है बुली
32 साल की नोरा फतेही आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. लेकिन बावजूद इसके एक्ट्रेस को आज भी इंडस्ट्री में बुली जैसी चीजों का सामना करना पड़ता है.


मेल सुपरस्टार्स को लेकर किया शॉकिंग खुलासा
नोरा ने रणवीर के पॉडकास्ट में कहा कि कई बार ऐसा हुआ है कि मेरे साथ किसी मेल स्टार ने बदसलूकी की. वे आपको बुली करते हैं. आपकी पीठ पीछे बुराइयां करते हैं. उन्हें ऐसा लगता है कि ये सब उनका हक है और ऐसा करने से उन्हें कोई रोकता भी नहीं है.’

कहा- वे लोग आपके पीछ पीछे बुराइयां करते हैं
नोरा ने आगे कहा कि हाल ही में मेरे साथ इस तरीके का व्यवहार हुआ है और ये अक्सर होता आ रहा है. मैं बाकी लड़कियों जैसी नहीं हूं जो मेल एक्टर्स के सामने एकदम शरीफ बनकर रहती हो. मेरे साथ ऐसा नहीं हैं. अगर मुझे कोई चीज बुरी लगती है तो मैं आपसे मुंह पर बोलती हूं. बहुत सारे मेल एक्टर्स को मेरी ये आदत पंसद नहीं आती. इसलिए वे मेरी पीठ पीछे बुराइयां करते हैं.’

नोरा ने अपने बाारे में ये भी बताया कि ‘इंडस्ट्री के कई लोगों का ये सोचना है कि मैं आखिर यहां तक कैसे पहुंच गई? हमारी लड़की क्यों नहीं आ पाई? इस चीज को लेकर वे बहुत नाराज रहते हैं.’

बॉलीवुड कपल्स पर साधा निशाना
नोरा ने भी बताया कि बॉलीवुड में कई ऐसे कपल्स हैं जो सिर्फ फेम के लिए शादी करते हैं. एक्ट्रेस कहती हैं कि ‘शादी बस एक दिखावा है. मैंने अपने सामने ऐसे कई कपल्स देखें हैं जो सिर्फ पैसों के लिए शादी करते हैं. वे लोग अपने पति या पत्नियों को पैसा, फेम, पावर, नेटवर्किंग जैसी चीजों के लिए यूज करते हैं.’

ये भी पढ़ें: BMCM Collection: हिंदी में करोड़ों में कमाई, दूसरी भाषाओं में सिर्फ 25 लाख, पृथ्वीराज के होने के बावजूद साउथ इंडिया में क्यों नहीं चला फिल्म का जादू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *