Nora Fatehi Revealed she is still Taking Physiotherapy due to her Saki Saki Songs Step | घुटने छिले, खून बहा… पांच सालों से दर्द में हैं नोरा फतेही, आज तक लेनी पड़ रही फिजियोथेरेपी, जानिए

Nora Fatehi On Saki Saki: नोरा फतेही बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन हैं उनके हर डांस मूव्स के फैंस दीवाने हैं.  नोरा ने तमाम फिल्मों में अपने डांस नंबर्स से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है.  नोरा फतेही का ‘बाटला हाउस’ में ओ साकी साकी खूब फेमस हुआ था. एक्ट्रेस ने अपने शानदार डांस परफॉर्मेंस से स्क्रीन पर आग लगा दी थी. हालांकि इस गाने की वजह से उन्हें काफी तकलीफ भी सहनी पड़ी थी. एक्ट्रेस ने हाल ही में इसका खुलासा किया है.

पांच साल से दर्द में हैं नोरा फतेही
कुछ दर्द सहे बिना कुछ भी बड़ा हासिल नहीं होता. नोरा फतेही के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. दरअसल फिल्म ‘बाटला हाउस’ के ओ ‘साकी साकी’ गाने ने बेशक एक्ट्रेस की किस्मत चमका दी थी लेकिन इस सॉन्ग पर डांस करते समय नोरा फतेही को काफी शारीरिक तनाव का सामना करना पड़ा था. हाल ही में ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में नोरा फतेही ने बताया कि उन्होंने कई बार हुक स्टेप की प्रैक्टिस की और इसे स्टेज पर भी कईं बार परफ़र्म किया है. उन्होंने कहा, ”यह इतना मुश्किल स्टेप था कि मैं अब भी फिजियोथेरेपी कराती हूं.” उन्होंने खुलासा किया कि कि स्टेप और डांस से होने वाले दर्द के कारण वह पिछले पांच साल से फिजियोथेरेपी करा रही हैं.

नोरा फतेही ने कहा, “यह मेरे फेवरेट स्टेप में से एक है. मुझे लगता है कि उस स्टेप से लोगों को कहना पड़ा कि ‘वाह!’ वह क्या कर रही है?”  एक्ट्रेस ने कहा कि डांस ने बहुत से लोगों को खुद को शारीरिक रूप से आगे बढ़ाने के लिए इंस्पायर किया है.

‘साकी साकी’ के दौरान छिल गए थे घुटने
वहीं मुंबई मिरर को पिछले साल दिए एक इंटरव्यू में ’दिलबर डांसर’ ने ‘साकी साकी’ के स्टेप्स को लेकर खुलासा किया था कि गाने की प्रैक्टिस करते हुए उनके घुटनें तक छिल गए थे जिससे बहुत ज्यादा ब्लिडिंग भी हुई थी. उन्हें पीठ के निचले हिस्से में भी बेइंतहा दर्द का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा था कि ज्यादातर गानों में उन्हें चोटें लगी हैं या उन्होंने खुद को चोट पहुंचाई है और इसलिए, उनके सेट पर हमेशा एक फिजियोथेरेपिस्ट रहता है. इतनी तकलीफ सहने के बावजूद, नोरा फतेही ने कभी भी अपने हाई-ऑक्टेन एनर्जेटिक डांस परफॉर्मेंस पर प्रभाव नहीं पड़ने नहीं दिया.

 


नोरा फतेही ने किए हैं कईं शानदार डांस नंबर्स
बता दें कि नोरा फतेही ने ‘दिलबर’, ‘कमरिया’, ‘एक तो कम जिंदगानी’, ‘माणिके’, ‘जेहदा नशा’, ‘नाह’ और कई डांस नंबर्स में अपने शानदार स्टेप्स दिखाए हैं. नोरा के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वे जल्द ही वरुण तेज की तेलुगु फिल्म ‘मटका’ में नजर आएंगीं. उनकी झोली में रेमो डिसूजा के डांसिंग डैड भी हैं. 

ये भी पढ़ें: The Goat Life Worldwide Collection: 100 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी ‘द गोट लाइफ’, फिल्म ने तोड़ा ‘मंजुम्मेल बॉयज’ का ये रिकॉर्ड

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *