noise colorfit chrome feature rich smartwatch in low budget its features please you rjv

Noise Colorfit Chrome स्पेसिफिकेशंस

नॉइज कलरफिट क्रोम स्मार्टवॉच में यूजर एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए इसको एक आकर्षक डिजाइन के साथ पेश किया गया है.

इसमें 1.85 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो 390×450 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है.

इसमें दी गई 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस हर तरह की कंडीशन में काम करती है.

स्मार्टवॉच को पानी और धूल से प्रतिरोधक बनाये रखने वाली आईपी 68 की मानक रेटिंग प्रदान की गई है.

फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए इसमें 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिये गए हैं.

इसमें 100 से अधिक क्लाउड वॉच फेसेस मिलते हैं.

इन वॉच फेसस को आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं.

इसमें दी गई बैटरी ब्लूटूथ कॉलिंग के दौरान 7 दिनों का बैकअप दे सकती है और रेगुलर इस्तेमाल करने पर यह 10 दिनों का बैकअप देती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *