no recharge for 90 days this jio plan is offering this value plan under 750 rupees – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

भारतीय टेलिकॉम मार्केट में ढेरों कंपनियों की ओर से प्रीपेड प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प दिया जा रहा है। अगर आप रिलायंस जियो सब्सक्राइबर हैं और वैल्यू प्लान तलाश रहे हैं तो कंपनी का एक प्लान 250 रुपये से भी कम के मासिक खर्च में रोज 2GB डाटा के साथ कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स ऑफर कर रहा है। 

आम तौर पर अगर आप रीचार्ज प्लान्स देखें तो ये  28 दिन या फिर 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। जियो की ओर से 90 दिनों की वैलिडिटी वाला ऐसा प्लान ऑफर किया जा रहा है, जिसमें डेली डाटा के अलावा जियो ऐप्स का ऐक्सेस और कॉलिंग से लेकर SMS बेनिफिट्स तक सब दिए जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: Jio और Airtel दोनों फेल, इस कंपनी ने कर दिया खेल; इसलिए बेहतर हैं इसके प्लान्स

इतनी कीमत पर मिलता है प्लान

रिलायंस जियो का वैल्यू प्लान 749 रुपये का है और पूरी 90 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। इस तरह हर महीने का खर्च 233 रुपये के करीब आता है। इस प्लान के अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें रोज 2GB हाई-स्पीड डाटा मिलता है और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती है। 

सब्सक्राइबर्स को इसके साथ रोज 100 SMS भेजने का ऑप्शन दिया जा रहा है और प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में जियो ऐप्स (जैसे- JioTV, JioCinema और JioCloud) का ऐक्सेस दिया जा रहा है। 

एकदम फ्री हैं Jio की ये 3 सेवाएं, आपने फायदा उठाया या नहीं?

अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा

रिलायंस जियो यूजर्स को 239 रुपये या इससे ज्यादा कीमत वाले प्लान्स से रीचार्ज की स्थिति में अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा दिया जा रहा है। 749 रुपये का प्लान भी यह बेनिफिट देता है। हालांकि इसके लिए यूजर के पास 5G स्मार्टफोन और उसके क्षेत्र में 5G कनेक्टिविटी होनी जरूरी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *