Nitrogen Gas Death Penalty | नाइट्रोजन गैस से मौत की हो रही दूसरी बार तैयारी, जानें कैसे दी जाती है ‘ये’ सजा

Death penalty by nitrogen gas

Loading

मोंटगोमरी: अलबामा (Alabama) में मौत की सजा पाए एक दोषी को नाइट्रोजन गैस (Nitrogen Gas) सुंघाकर सजा की तामील करने की तैयारी की जा रही है। राज्य में मौत की सजा की तामील के लिए नाइट्रोजन गैस का इस्तेमाल करने का पहला मामला एक माह पहले ही सामने आया था और इस प्रक्रिया से मृत्युदंड देने की काफी अलोचना भी हुई थी।  

अलबामा के अटॉर्नी जनरल स्टीव मार्शल (Attorney General Steve Marshall) के कार्यालय ने बुधवार को अलबामा के उच्चतम न्यायायल से दोषी एलन यूजीन मिलर (Alan Eugene Miller) के लिए सजा की तारीख तय करने का अनुरोध किया। अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने कहा कि मिलर को मौत की सजा नाइट्रोजन हाइपॉक्सिया के जरिए दी जाएगी। मिलर (59) को 1999 में बर्मिंघम में तीन लोगों की हत्या का दोषी ठहराया गया है। सजा के लिए तारीख तय करने का अनुरोध ऐसे वक्त में किया जा रहा है जब राज्य में इस तरीके से सजा-ए-मौत देने को लेकर अलग-अलग राय व्यक्त की जा रही हैं।

जब पहली बार दी गई थी ऐसी सजा 

दरअसल 25 जनवरी को पहली बार नाइट्रोजन गैस के जरिए केनेथ स्मिथ (Kenneth Smith) को मौत की सजा दी गई थी और वहां मौजूद लोगों का कहना था कि स्मिथ को कई मिनट तक झटके आते रहे और वह छटपटा रहा था। अटॉर्नी जनरल स्टीव मार्शल के कार्यालय ने कहा कि यह तरीका उपयुक्त है और कहा कि राज्य आगे भी मौत की सजा की तामील में नाइट्रोजन गैस का इस्तेमाल करेगा। उन्होंने स्मिथ को सजा दिए जाने के अगले दिन अन्य राज्यों को भी इस तरीके पर विचार करने का अनुरोध किया था।

Kenneth Smith died by Nitrogen
केनेथ स्मिथ को दी गई नाइट्रोजन से मृत्यु (डिजाइन फोटो)

क्या दर्दनाक है ये सजा 

मौत की सजा पाए एक अन्य दोषी की ओर से दायर वाद में नाइट्रोजन गैस का इस्तेमाल बंद करने का अनुरोध किया गया है। इसमें कहा गया कि मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि यह ‘‘इंसान पर किए गए प्रयोग” जैसा था और इसे सफल नहीं माना जा सकता। इस याचिका में कहा गया, ‘‘पहले मानव प्रयोग के नतीजे अब आ गए हैं और वे दर्शाते हैं कि नाइट्रोजन गैस से न तो जल्दी दम घुटता है और न ही यह प्रक्रिया दर्द रहित है बल्कि यह अधिक पीड़ादायक और दर्दनाक है।”

पहली बार ऐसे दी गई थी सजा 

आपको बता दें, नाइट्रोजन गैस के जरिए मौत की पहली सजा केनेथ स्मिथ नाम के व्यक्ति को दी गई थी। उस समय  स्मिथ को पहले एक एयरटाइट फेसमास्क पहनाया गया था फिर, उसके जरिए नाइट्रोजन गैस सप्लाई की गई थी। उसे जबरदस्ती नाइट्रोजन को सांस से अंदर खींचने को कहा गया। ऐसा उसके साथ कम से कम 15 मिनट तक किया गया था। ऐसे ही तकरीबन 15 मिनट तक उसे नाइट्रोजन गैस दी गई थी। 

यह भी पढ़ें

रिपोर्ट की माने तो नाइट्रोजन गैस अंदर जाने के कुछ ही सेकंड के अंदर वो बेहोश हो गया और अगले चंद मिनटों में उसकी मौत हो गई। हालांकि एक प्रत्यक्षदर्शी का दावा है कि कई मिनट तक स्मिथ तड़पता रहा और उसका शरीर छटपटाता रहा। दुनिया भर के मानव अधिकार कार्यकर्ताओं ने इस तरह से मृत्युदंड देने की कड़ी निन्दा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *