Nitish Reddy | IPL-2024 SRH VS PBKS match report analysis; Pat Cummins | Arshdeep Singh | Pat Cummins | होमग्राउंड पर पहला मैच हारी पंजाब: आखिरी ओवर में हैदराबाद ने 2 रन से हराया, फिनिशर्स नाकाम रहे; नीतीश रेड्‌डी की पहली IPL फिफ्टी

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Nitish Reddy | IPL 2024 SRH VS PBKS Match Report Analysis; Pat Cummins | Arshdeep Singh | Pat Cummins

मुल्लांपुर13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
नीतीश रेड्‌डी ने एक विकेट भी हासिल किया। वे ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। - Dainik Bhaskar

नीतीश रेड्‌डी ने एक विकेट भी हासिल किया। वे ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में तीसरी जीत हासिल कर ली है। टीम ने मौजूदा सीजन के 23वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 2 रन से हराया। यह हैदराबाद की लगातार दूसरी जीत है, जबकि पंजाब ने होमग्राउंड पर सीजन का पहला मुकाबला गंवाया है।

मुल्लांपुर स्टेडियम में मंगलवार को पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पंजाब के बल्लेबाज 20 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन ही बना सके। शशांक सिंह 46 और आशुतोष शर्मा 33 रन पर नाबाद रहे, लेकिन मैच फिनिश नहीं कर सके। लीग में अपनी पहली फिफ्टी जमाने वाले नीतीश कुमार रेड्‌डी प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने एक विकेट भी हासिल किया।

प्लेयर्स परफॉर्मेंस: नीतीश की हाफ सेंचुरी, अर्शदीप ने झटके 4 विकेट
SRH के नीतीश कुमार रेड्डी ने 37 बॉल पर 64 रन की पारी खेली, जबकि अब्दुल समद ने 12 बॉल पर 25 रन बनाए। पंजाब से अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट लिए। हर्षल पटेल को दो विकेट मिले। जवाब में
PBKS की ओर से शशांक और आशुतोष के अलावा, सैम करन ने 29 और सिकंदर रजा ने 28 रन का योगदान दिया। SRH से भुवनेश्वर कुमार को दो विकेट मिले।

पंजाब की हार के कारण…

  • मिडिल ओवर्स में दबाव नहीं बना पाए, रेड्‌डी-समद की साझेदारी हैदराबाद ने पावरप्ले में 39 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर 40/3 था, लेकिन पंजाब के गेंदबाज मिडिल ओवर्स में दबाव नहीं बना सके। ऐसे में नीतीश रेड्‌डी ने अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी के साथ मिलकर टीम का स्कोर 13 ओवर में 100/4 पहुंचा दिया। 14वें ओवर में 100 रन के स्कोर पर हेनरिक क्लासन का विकेट गिरने के बाद रेड्‌डी ने अब्दुल समद के साथ 20 बॉल पर 50 रन की पार्टनरशिप कर डाली। इस साझेदारी ने बड़े स्कोर की नींव रखी।
  • शशांक का कैच ड्रॉप 15वें ओवर की शशांक सिंह से हरप्रीत बरार की बॉल पर नीतीश रेड्‌डी का कैच ड्रॉप हो गया। बरार के इस ओवर से 22 रन आए।
  • खराब शुरुआत, धवन-जितेश जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए 183 रन चेज करने उतरी पंजाब ने 2 रन पर जॉनी बेयरस्टो का विकेट गंवाया। फिर 11 के स्कोर पर प्रभसिमरन भी पवेलियन लौट गए। ऐसे में शिखर दबाव में आ गए और चौथे ओवर में भुवनेश्वर की बॉल पर कैच दे बैठे, लेकिन अब्दुल समद से कैच ड्रॉप हो गया। धवन इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और ओवर की चौथी बॉल पर क्लासन के हाथ स्टंप हो गए। पावरप्ले में पंजाब का स्कोर 27/3 रहा। 16वें ओवर में जितेश शर्मा को भी जीवनदान मिला। टी नटराजन से उनका कैच छूटा, लेकिन जितेश ओवर की तीसरी बॉल पर आउट हो गए।
  • फिनिशर्स फेल रहे जितेश के आउट होने के बाद शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने डेथ ओवर्स में बल्लेबाजी की, दोनों नाबाद भी रहे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 29 रनों की जरूरत थी, लेकिन दोनों बल्लेबाज तीन कैच ड्रॉप के बावजूद 37 रन ही बना सके।

यहां से मैच रिपोर्ट…

पावरप्ले में हैदराबाद की खराब शुरुआत
पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। पावरप्ले में टीम का स्कोर 40/3 रहा। ट्रैविड हेड 21, अभिषेक शर्मा 16 और ऐडन मार्करम शून्य पर आउट हुए।

रेड्‌डी ने संभाली पारी
पावरप्ले में तीन विकेट गंवाने के बाद नीतीश रेड्‌डी ने हैदराबाद की बिखरती पारी को संभाला। उन्होंने मिडिल ऑर्डर पर 4 साझेदारियों की। रेड्‌डी ने अभिषेक शर्मा के साथ 12, राहुल त्रिपाठी के साथ 25, क्लासन के साथ 36 और अब्दुल समद के साथ 50 रन जोड़े।

नीतीश रेड्‌डी और अब्दुल समद ने 50 रन की पार्टनरशिप की।

नीतीश रेड्‌डी और अब्दुल समद ने 50 रन की पार्टनरशिप की।

पंजाब का टॉप ऑर्डर फेल रहा
रन चेज में पंजाब का टॉप ऑर्डर फेल रहा। कप्तान शिखर धवन 14, जॉनी बेयरस्टो 0 और प्रभसिमरन सिंह 4 रन बना सके। बीच में सिकंदर रजा ने सैम करन के साथ 38 और शशांक सिंह के साथ 33 रन की साझेदारी करके पारी संभाली, लेकिन 14वें ओवर की पहली बॉल पर जयदेव उनादकट का शिकार बन गए।

शशांक-अशुतोष की फिफ्टी पार्टनरशिप
आखिरी में शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने 7वें विकेट के लिए 27 बॉल पर नाबाद 66 रनों की साझेदारी कर डाली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

पॉइंट्स टेबल: टीमों की पोजिशन में बदलाव नहीं, केवल अंक बदले
इस मैच के बाद पॉइंट्स में टीमें की पोजिशन पर कोई बदलाव नहीं हुआ है। हैदराबाद 5 में से 3 मैच जीतकर 6 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है, जबकि पंजाब 5 में से 2 जीत के साथ छठे स्थान पर कायम है। किंग्स के खाते में 4 अंक हैं।

कैप की रेस…

ऑरेंज कैप : कोहली टॉप पर, क्लासन तीसरे नंबर पर आए
ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली सबसे आगे हैं। वे 5 मैचों में 316 रन बना चुके हैं। हैदराबाद के लिए 9 रन बनाने वाले हेनरिक क्लासन टॉप स्कोरर की सूची में तीसरे स्थान पर आ गए हैं।

पर्पल कैप : 4 विकेट लेकर अर्शदीप तीसरे नंबर पर आए
CSK के मुस्तफिजुर रहमान पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं। वे 4 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं। पंजाब की ओर से 4 विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह इस सूची में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। जबकि एक विकेट लेकर कगिसो रबाडा टॉप-5 बॉलर्स में शामिल हो गए हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, ​​​​​सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर- प्रभसिमरन सिंह।

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ऐडन मार्करम, शाहबाज अहमद, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितिश कुमार रेड्डी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और मयंक मारकंडे।
इम्पैक्ट प्लेयर- जयदेव उनादकट।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *