मुंबई: हमेशा खबरों से दूर रहने वाले महाभारत के कृष्ण नीतीश भारद्वाज इस बार अपनी IAS पत्नी स्मिता भरद्वाज की वजह से सुर्ख़ियों में हैं। नीतीश भारद्वाज ने अपनी पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उनकी दोनों बेटियों को किडनैप कर लिया है और उन्हें अपनी बेटियों से मिलने नहीं देती। हाल ही में एक्टर नीतीश भारद्वाज ने अपनी पत्नी और मध्य प्रदेश कैडर की IAS स्मिता भारद्वाज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक, एक्टर नितीश भारद्वाज ने भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा को एक मेल लिखकर उनसे मदद मांगी है। इस मामले पर एक्टर का कहना है कि उनकी पत्नी उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर रही है और उन्हें उनकी जुड़वा बेटियों से मिलने भी नहीं देती है। वहीं इस मामले की जांच की जिम्मेदारी एडिशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित को सौंपी गई है। भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘हमें नीतीश भारद्वाज से शिकायत मिली है। हम मामले की जांच कर रहे हैं और तथ्यों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’
यह भी पढ़ें
बुधवार को हरिनारायणचारी मिश्र ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए स्मिता को फोन कर अपना पक्ष रखने के लिए कार्यालय बुलाया, लेकिन वह पुलिस कार्यालय नहीं पहुंची। भारद्वाज ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी मुलाकात कर शिकायत की है, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें मदद का आश्वासन दिया है। नीतीश भारद्वाज के आरोपों पर आईएएस स्मिता भारद्वाज ने कहा कि मैं एक जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारी हूं। मैं मध्य प्रदेश सरकार से अनुमति लेने के बाद ही इस मामले में कुछ कह पाउंगी।’