Nitish Bharadwaj News | टीवी के ‘कृष्णा’ नीतीश भारद्वाज की संपत्ति बेचना चाहती हैं पूर्व पत्नी, कोर्ट में दाखिल की अर्जी

टीवी के ‘कृष्णा’ नीतीश भारद्वाज की संपत्ति बेचना चाहती हैं पूर्व पत्नी, कोर्ट में दाखिल की अर्जी

Loading

मुंबई: बीआर चोपड़ा के सीरियल ‘महाभारत’ में भगवान कृष्ण का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रिय हुए एक्टर नीतीश भारद्वाज इन दिनों निजी मामलों के चलते लगातार विवादों में हैं। अब अभिनेता की आईएएस पत्नी स्मिता भारद्वाज ने मुंबई की एक फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल कर गुहार लगाई है कि उनके पति लंबे समय से अपनी बेटियों को 10 हजार रुपये प्रति माह नहीं दे रहे हैं, इसलिए उनकी संपत्ति बेच दी जाए। बता दें कि स्मिता का अपने पति के खिलाफ तलाक का केस चल रहा है।

स्मिता भारद्वाज ने नीतीश भारद्वाज की अचल संपत्ति कुर्क करने और पुराने घरेलू सामान बेचने के लिए अदालत से मदद मांगी है, ताकि वह इस पैसे का इस्तेमाल अपनी बेटियों के भरण-पोषण के लिए कर सकें। स्मिता के वकील चिन्मय वैद्य ने मुंबई के बांद्रा के फॅमिली कोर्ट में आवेदन दायर करने की पुष्टि की। उन्होंने कहा, ‘मैं पुष्टि कर सकता हूं कि दिसंबर 2022 से प्रति बेटी 10,000 रुपये यानी दो बेटियों के लिए 20,000 रुपये प्रति माह के अंतरिम आदेश पर भारी बकाया है, और इसे वसूलने के लिए कार्रवाई की गई है। यह राशि दिसंबर, 2022 से नहीं दी गई है, इसलिए मुझे अपने क्लाइंट की ओर से एक आवेदन दाखिल करना पड़ा।

बता दें कि विवादों का ये सिलसिला तब शुरू हुआ जब उन्होंने अपनी पूर्व आईएएस पत्नी स्मिता भारद्वाज पर अपनी बेटियों को उनसे नहीं मिलने देने का आरोप लगाया। इस पर स्मिता ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह इसी महीने लड़कियों से मिली थीं। स्मिता ने तलाक के बदले पैसों की मांग की थी और यह भी आरोप लगाया था कि कोर्ट के आदेश के बावजूद उन्होंने लड़कियों की परवरिश के लिए एक भी पैसा नहीं दिया। हालांकि, नीतीश ने भी पलटवार करते हुए कहा कि यह आरोप गलत है।

यह भी पढ़ें

इस बारे में पूछे जाने पर नीतीश भारद्वाज ने कहा, ‘मुझे अपने वकील से जांच करनी होगी कि क्या उसने (मेरी पत्नी) ऐसी कोई अर्जी दायर की है।’ इस महीने की शुरुआत में, नितीश भारद्वाज ने भोपाल पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी कि उनकी पत्नी ने उनकी दोनों बेटियों का ‘अपहरण’ कर लिया है और उन्हें उनसे मिलने नहीं दे रही है। नीतीश भारद्वाज ने सीरियल ‘महाभारत’ में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई थी। वहीं स्मिता को भोपाल में अवर मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *