Nitesh Tiwari | चिल्लर पार्टी से बवाल तक, नितेश तिवारी की शानदार डायरेक्टोरियल जर्नी की यहां देखें झलक

Nitesh Tiwari

Loading

मुंबई: नितेश तिवारी भारतीय सिनेमा में सबसे गहरी सोच रखने वाले और टैलेंटेड डायरेक्टर हैं। इन्होंने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कई शानदार फिल्में देते हुए ब्लॉक बस्तर के जरिए अपनी राह बनाई है। तो चलिए आपको हम नितेश तिवारी की फिल्में दिखाते हैं, जो यह साबित करती हैं कि वह इंडियन सिनेमा में सबसे सफल डायरेक्टर में से एक हैं।

चिल्लर पार्टी
नितेश तिवारी ने चिल्लर पार्टी के साथ एक बड़ी बात सामने रखी थी, जिसमें दोस्तों की मस्ती भरी कहानी को बयां किया गया है। यह फिल्म चिल्ड्रंस फिल्म, बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट कैटेगरी में तीन नेशनल अवार्ड जीत चुकी है। इस फिल्म ने अपनी दमदार कहानी से कई क्रिटिक्स और व्यूअर्स का दिल जीता है।

भूतनाथ रिटर्न्स
अमिताभ बच्चन स्टारर भूतनाथ रिटर्न के साथ नितेश तिवारी ने सभी को बतौर डायरेक्टर सरप्राइज कर दिया था। डायरेक्टर ने अपनी इस फिल्म के जरिए बेहद खूबसूरती से एंटरटेनमेंट वैल्यू के साथ-साथ सोशल कमेंट्री को भी बैलेंस किया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ की कमाई अपने नाम की साथ ही साथ 2015 के नेशनल अवार्ड में विशेष पहचान भी प्राप्त की।

दंगल
नितेश तिवारी ने आमिर खान के साथ दंगल फिल्म के जरिए दुनिया भर में धूम मचा दी। यह फिल्म इंडियन सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा प्यार पाने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म ने न सिर्फ दिलों को जीता बल्कि क्रिटिक्स ने आमिर खान की परफॉर्मेंस के लिए उनकी खूब तारीफें भी की।

छिछोरे
फिल्म का गहरा संदेश यह है कि असल दोस्त हमेशा परिवार की तरह होते हैं। यह फिल्म सिखाती है कि हमें हमेशा पॉजिटिव सोचने वाले और जोश से भरे लोगों के साथ रहना चाहिए, जो हमें प्रेरणा देते हैं, मुश्किल समय में हमारी मदद करते हैं और जब मुश्किल हो तो हमारे साथ खड़े रहते हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ -साथ दर्शकों के दिलों को भी छू लिया।

ब्रेकिंग प्वाइंट
नितेश तिवारी द्वारा 2021 की डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘ब्रेकिंग प्वाइंट’ में पुराने भारतीय टेनिस डबल्स प्लेयर्स महेश भूपति और लिएंडर पेस के बीच की व्यावसायिक और व्यक्तिगत संबंधों को 1999 के विंबलडन जीत के समय और उसके बाद की दास्तान को एक्सप्लोर किया गया है। अपनी बेहतर कहानी सुनाने के अंदाज के साथ, नितेश तिवारी ने इस जॉनर पर अपनी पकड़ दिखाई है।

बवाल
वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर बवाल की रिलीज के साथ, नितेश तिवारी ने अपनी कला को इंटरनेट इंडस्ट्री में भी स्थापित किया है। यह प्यार की कहानी है, जिसे वॉर के बैकड्रॉप पर सेट किया गया है। इस फिल्म ने नितेश तिवारी की सफलता के सफर को बनाए रखा। साथ ही उन्हें इस फिल्म के साथ इंडियन सिनेमा में खुद को मोस्ट फाइनेंशियली डायरेक्टर के रूप में स्थापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *