Nijjar Case Canada Prime Minister Justin Trudeau Indian Government News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live – निज्जर हत्या मामला:भारत के साथ जांच करना चाहता है कनाडा, ट्रूडो बोले

Nijjar Case Canada prime minister justin trudeau indian government news in hindi

जस्टिन ट्रूडो
– फोटो : Social Media

विस्तार


भारत द्वारा घोषित आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के संबंध में जांच के अपडेट पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले की तह तक जाने के लिए भारत सरकार के साथ रचनात्मक रूप से काम करना चाहते हैं। 

भारत सरकार के साथ मिलकर जांच करना चाहते हैं ट्रूडो

ट्रूडो से जब कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच में भारत के सहयोग के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने कहा, “कनाडा की धरती पर कनाडाई नागरिक की हत्या कुछ ऐसा है जिसे हमें बहुत ही गंभीरता से लेना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा, “विश्वसनीय आरोप है कि इसमें भारतीय एजेंट शामिल थे। यह कुछ ऐसा था, जिसे हमने हल्के में नहीं लिया। सभी कनाडाई लोगों को विदेशी सरकारों के अवैध कार्यों से बचाना हमारी जिम्मेदारी है।” 

ट्रूडो ने बताया कि कनाडाई सरकार यह सुनिश्चित करती है कि इस मामले की उचित जांच की जा रही है। कनाडाई पीएम ने कहा, “हम इस मामले की सतह तक जाने के लिए भारत सरकार के साथ मिलकर रचनात्मक रूप से काम करना चाह रहे हैं। हम यह समझने क कोशिश कर रहे हैं कि यह कैसे हो गया? हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि फिर से किसी विदेशी या अंतरराष्ट्रीय शक्ति के हस्तक्षेप के कारण कनाडाई नागरिक असुरक्षित न हो।”

भारत पर लगाया था आरोप

बता दें कि कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि निज्जर की हत्या में भारत सरकार का हाथ था। हालांकि, भारत ने इस आरोपों को खारिज कर दिया था। इससे दनों देशों के बीच राजनायिक संबंध खराब हो गए। स्थानीय मीडिया के अनुसार, इसी महीने एक वीडियो जारी किया गया था, जिसमें देखा गया कि एक कॉन्ट्रैक्ट कीलर ने निज्जर की गोल मारकर हत्या कर दी। 2020 में भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था। पिछले साल जून में उन्हें ब्रिटिश कोलंबिया के सर्रे में एक गुरुद्वारा के पास गोली मार दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *