Nia Is Conducting Searches Across Seven States In The Bengaluru Prison Radicalisation Case – Amar Ujala Hindi News Live

NIA is conducting searches across seven states in the Bengaluru Prison Radicalisation case

एनआईए
– फोटो : ANI

विस्तार


केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को आतंकी साजिश के मामले में सात राज्यों के 17 स्थानों पर छापेमारी की। बेंगलुरु शहर पुलिस ने पिछले साल जुलाई में सात पिस्तौल, चार हथगोले, एक मैगजीन सहित अन्य गोला-बारूद की जब्ती के बाद मामला दर्ज किया था।

शुरुआत में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था और उनसे पूछताछ के बाद एक और गिरफ्तारी हुई, जिससे मामले में कुल छह गिरफ्तारियां हुईं। लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी टी. नासिर इस मामले में जुनैद अहमद के साथ आरोपी है। नासिर ने बेंगलुरु की केंद्रीय जेल में पांच लोगों को कट्टरपंथी बनाया था। फिलहाल जुनैद अहमद फरार है। 

एनआईए ने पिछले साल अक्टूबर में जुनैद अहमद के घर सहित कई जगहों पर तलाशी ली थी। एनआईए प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को सात राज्यों में 17 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *