Site icon News Sagment

– – News18 हिंदी

– – News18 हिंदी

नई दिल्ली. टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस रीम शेख इन दिनों जेनिफर विंगेट और करण वाही संग सीरियल ‘रायसिंघानी वर्सेज रायसिंघानी’ में नजर आ रही हैं. इस शो में रीम शेख अनोखे अंदाज में नजर आ रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बेहद खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में उन्हें पीले सलवार सूट में देखा जा सकता है. एक्ट्रेस अपनी लेटेस्ट फोटोज में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

एक्ट्रेस ने पीले सलवार सूट के साथ अपने लुक को काफी देसी रखा है. उन्होंने अपने लुक को झुमके से पूरा किया और अपने बालों को ढीली चोटी में बांधा है. इन फोटोज को शेयर करते हुए वह अपने कैप्शन में लिखती हैं, ‘नजर उदास है…नजर ही आ जाओ’.

इन फोटोज पर कमेंट करते हुए नलिनी नेगी लिखती हैं, ‘किसको देखना है’. वहीं दूसरे यूजर लिखते हैं, ‘कितनी सुंदर’. एक्ट्रेस के कई फैंस ने उनकी इन फोटोज पर कमेंट करते हुए उनकी जमकर तारीफ की है.

21 वर्षीय एक्ट्रेस ने मुख्य रूप से ‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा’, ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’, ‘तुझसे है राब्ता’, ‘गुल मकई’, ‘फना: इश्क में मरजावां’ और ‘तेरे इश्क में घायल’ जैसे टेलीविजन शोज में काम किया है. एक्ट्रेस रीम को आखिरी बार टीवी पर ‘तेरे इश्क में घायल’ में देखा गया था. इन दिनों एक्ट्रेस का शो ‘रायसिंघानी वर्सेज रायसिंघानी’ सोनी लिव पर प्रसारित होता है.

Tags: Entertainment news., Tv actresses

Exit mobile version