New Zealand won the third Women’s T20 by 3 runs | न्यूजीलैंड ने 3 रन से जीता तीसरा विमेंस टी-20: हारकर भी सीरीज में 2-1 से आगे इंग्लैंड; चौथा मुकाबला 27 मार्च को

नेल्सन6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
न्यूजीलैंड ने आखिरी 4 ओवर में इंग्लैंड को 25 रन नहीं बनाने दिए। - Dainik Bhaskar

न्यूजीलैंड ने आखिरी 4 ओवर में इंग्लैंड को 25 रन नहीं बनाने दिए।

न्यूजीलैंड ने विमेंस टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 3 रन से हरा दिया। आखिरी ओवर में इंग्लैंड को 8 रन चाहिए थे, अनुभवी सूजी बेट्स ने यहां 4 ही रन दिए और 2 विकेट झटक लिए। 60 रन बनाने के बाद 2 विकेट लेने वाली सोफी डिवाइन प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।

न्यूजीलैंड ने नेल्सन के स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम 8 विकेट खोकर भी 152 रन ही बना सकी। तीसरे टी-20 में जीत के बावजूद न्यूजीलैंड 5 मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है। चौथा मैच 27 मार्च को खेला जाएगा।

सूजी बेट्स ने आखिरी ओवर में 8 रन डिफेंड किए और अपनी टीम को जीत दिलाई।

सूजी बेट्स ने आखिरी ओवर में 8 रन डिफेंड किए और अपनी टीम को जीत दिलाई।

न्यूजीलैंड को मिली अच्छी शुरुआत
नेल्सन में होम टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। सूजी बेट्स ने संभलकर शुरुआत की, उनके साथ बर्नाडीन बेजीनहॉट ने तेजी से रन बनाए। दोनों ने पावरप्ले में कोई विकेट नहीं गिरने दिया फिर 7वें ओवर में बेट्स 14 रन बनाकर आउट हो गईं। उनके बाद बर्नाडीन भी 27 बॉल में 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।

डिवाइन की फिफ्टी, अमीलिया केर के साथ जोड़े 99 रन
55 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद कप्तान सोफी डिवाइन ने अमीलिया केर के साथ न्यूजीलैंड की पारी आगे बढ़ाई। दोनों ने फिफ्टी पार्टनरशिप की और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया। डिवाइन आखिरी ओवर में 60 रन बनाकर आउट हुईं और दोनों के बीच 99 रन की पार्टनरशिप टूटी।

केर 44 रन बनाकर नॉटआउट रहीं, उनके साथ मैडी ग्रीन भी नॉटआउट रहीं, जिन्होंने एक रन बनाया। टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 155 रन बनाए। इंग्लैंड से डैनिले गिबसन ने 2 विकेट लिए, वहीं एक सफलता साराह ग्लेन का मिली।

सोफी डिवाइन ने 60 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया।

सोफी डिवाइन ने 60 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया।

इंग्लैंड को दूसरे ओवर में लगा झटका
156 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम को दूसरे ओवर में ही झटका लग गया। सोफिया डंकली खाता खोले बगैर रनआउट हो गईं। टैमी ब्यूमोंट ने यहां माया बाउचर के साथ 92 रन की पार्टनरशिप कर ली और टीम की सिचुएशन मजबूत कर दी। ब्यूमोंट 37 रन बनाकर आउट हुईं और दोनों की साझेदारी टूटी।

इंग्लैंड के लिए माया बाउचर ने फिफ्टी लगाई।

इंग्लैंड के लिए माया बाउचर ने फिफ्टी लगाई।

माया के बाद इंग्लैंड ने लगातार विकेट गंवाए
माया भी 71 रन बनाकर 16वें ओवर में पवेलियन लौट गईं, उन्हें डिवाइन ने कैच आउट कराया। यहां से इंग्लैंड की टीम संभल ही नहीं सकीं। कप्तान हीथर नाइट 10, एमी जोन्स 6, बेस हीथ 3, होली आर्मिटेग 1 और चार्ली डीन 1 रन बनाकर आउट हो गईं।

इंग्लैंड ने 25 रन बनाने में आखिरी 5 विकेट गंवा दिए। आखिरी ओवर में टीम को 8 रन चाहिए थे, यहां सूजी बेट्स ने 4 ही रन दिए और इंग्लैंड ने 3 रन से मुकाबला गंवा दिया।

माया बाउचर ने 71 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी।

माया बाउचर ने 71 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी।

डिवाइन और बेट्स को 2-2 विकेट
न्यूजीलैंड से सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स ने 2-2 विकेट लिए। जबकि एक-एक विकेट हानाह रोव और अमीलिया केर को मिला। 2 बैटर रनआउट भी हुईं।

इंग्लैंड ने जीते थे शुरुआती 2 टी-20
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज खेली जा रही है। इंग्लैंड को पहले मुकाबले में 27 रन और दूसरे मुकाबले में 15 रन से जीत मिली। अब तीसरे मैच को न्यूजीलैंड ने 3 रन से जीतकर सीरीज को 2-1 की स्कोरलाइन से जिंदा रखा। चौथा मुकाबला 27 मार्च को वेलिंगटन में खेला जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *