New Zealand will play white ball series in Indore, Jaipur- Report | इंदौर, जयपुर में व्हाइट बॉल सीरीज खेलेगी न्यूजीलैंड- रिपोर्ट: टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत से 8 मैच; हैदराबाद, गुवाहाटी में भी मुकाबले

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगले साल जनवरी में 3 वनडे और 5 टी-20 की सीरीज खेली जाएगी। - Dainik Bhaskar

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगले साल जनवरी में 3 वनडे और 5 टी-20 की सीरीज खेली जाएगी।

न्यूजीलैंड और भारत के बीच अगले साल 8 व्हाइट बॉल मैचों के वेन्यू शॉर्टलिस्ट हुए हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट मुताबिक, जयपुर, इंदौर, मोहाली, राजकोट, गुवाहाटी, हैदराबाद, त्रिवेंद्रम और नागुपर शॉर्टलिस्ट हुए वेन्यू में शामिल हैं।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगले साल जनवरी में टी-20 वर्ल्ड कप से पहले सीरीज खेली जानी है। 8 टॉप वेन्यूज के अलावा भी कुछ मैदानों को रेस में रखा गया है।

3 वनडे और 5 टी-20 होंगे टीम इंडिया अगले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में 3 वनडे और 5 टी-20 की सीरीज खेलेगी। सीरीज भारत के बिजी कैलेंडर का हिस्सा है, जिसमें टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया में व्हाइट बॉल सीरीज और साउथ अफ्रीका से तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है।

इंदौर के होलकर स्टेडियम को भी न्यूजीलैंड सीरीज के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

इंदौर के होलकर स्टेडियम को भी न्यूजीलैंड सीरीज के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

14 जून को तय होंगे वेन्यू BCCI एपेक्स काउंसिल की मीटिंग 14 जून को शाम 4 बजे से ऑनलाइन होगी। मीटिंग में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के वेन्यू फाइनल होंगे। इसी मीटिंग में IPL विक्ट्री सेलिब्रेशन को लेकर गाइडलाइन भी लागू की जाएगी। साथ ही घरेलू क्रिकेट का शेड्यूल और उम्र वेरिफिकेशन के लिए नई प्रोसेस भी लागू होगी।

वेस्टइंडीज टेस्ट से शुरू होगा होम कैलेंडर टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड में 5 टेस्ट की सीरीज खेलने गई है। वहां से लौटने के बाद टीम को बांग्लादेश में सीरीज और एशिया कप खेलना है। इसके बाद अक्टूबर में टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद और नई दिल्ली में 2 टेस्ट की सीरीज खेलेगी।

टीम इंडिया फिर ऑस्ट्रेलिया में 3 वनडे और 5 टी-20 की सीरीज खेलने जाएगी। मुकाबले 19 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच खेले जाएंगे। टीम फिर घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 4 टी-20 खेलेगी।

न्यूजीलैंड सीरीज के बाद फरवरी में वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 व्हाइट बॉल मैचों के बाद फरवरी में टी-20 वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा। जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका को मिली है। ICC टूर्नामेंट के ठीक बाद भारत में ही IPL शुरू हो जाएगा।

————————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

मार्नस लाबुशेन का डाइविंग कैच

लंदन के द लॉर्ड्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका 138 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए। टीम ने 218 रन की बढ़त बना ली है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *