New Zealand Vs South Africa 1st Test Kane Williamson Rachin Ravindra | न्यूजीलैंड vs साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट, पहला दिन: विलियमसन-रचिन शतक बनाकर नाबाद; स्टंप्स तक न्यूजीलैंड का स्कोर 258/2

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला माउंट माउनगानुई में खेल जा रहा है। पहले मैच के पहले दिन स्टंप्स तक न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए दो विकेट खोकर 258 रन बना लिए हैं।

पहला दिन पूरी तरह न्यूजीलैंड के नाम रहा। टीम के स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन और युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र शतक बनाकर नाबाद लौटे।

विलियमसन और रचिन का शतक
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया। न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका 2 रन के स्कोर पर लगा। अपना पहला टेस्ट खेल रहे शेफो मोरेकी ने डेवोन कॉन्वे को LBW कर दिया। वहीं दूसरा विकेट टॉम लैथम का गिरा। वह 20 रन बनाकर डेन पैटरसन का शिकार हुए।

इसके बाद विलियमसन और रचिन ने पारी को संभाला। रचिन 118 और विलियमसन 112 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों के बीच 219 रन की साझेदारी हो चुकी है। साउथ अफ्रीका की तरफ से शेफो मोरेकी और डेन पैटरसन को एक-एक विकेट मिला।

विलियमसन और रचिन के बीच 219 रन की साझेदारी हो चुकी है।

विलियमसन और रचिन के बीच 219 रन की साझेदारी हो चुकी है।

साउथ अफ्रीका से 6 प्लेयर्स ने डेब्यू किया
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका से 6 प्लेयर्स ने डेब्यू किया। इनमें कप्तान नील ब्रांड, एडवर्ड मूर, रेनार्ड वान टोन्डर, शेफो मोरेकी, रुआन डे स्वार्ट और क्लाइड फोर्च्यून शामिल रहे। बेंच पर बैठे खिलाड़ियों में भी 2 अनकैप्ड हैं।

जिन 5 प्लेयर्स ने पहले डेब्यू कर लिया था, उनमें जुबैर हम्जा, डेविड बेडिंघम, कीगन पीटरसन, डुआन ओलिवर और डेन पैटरसन शामिल रहे। इन सभी ने मिलाकर भी इस टेस्ट से पहले करियर में कुल 38 ही मुकाबले खेले थे। 15 टेस्ट के साथ पेसर ओलिवर टीम के सबसे अनुभवी प्लेयर हैं। दूसरी ओर न्यूजीलैंड से कप्तान टिम साउदी अकेले ही 96 टेस्ट खेल चुके हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), टॉम लैथम, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, काइल जैमीसन और मैट हेनरी।

साउथ अफ्रीका: नील ब्रांड (कप्तान), एडवर्ड मूर, रेनार्ड वान टोन्डर, जुबैर हमजा, डेविड बेडिंघम, कीगन पीटरसन, रुआन डे स्वार्ट, क्लाइड फोर्च्यून (विकेटकीपर), डुआन ओलिवियर, शेफो मोरेकी और डेन पैटरसन।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *