New Zealand Vs Bangladesh T20 Series Draw Update; Soumya Sarkar, James Neesham | न्यूजीलैंड-बांग्लादेश टी-20 सीरीज ड्रॉ: आखिरी मैच में कीवी टीम ने बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम से 17 रन से हराया

स्पोर्ट्स डेस्क14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
जेम्स नीशम ने मिचेल सैंटनर के साथ मिलकर न्यूजीलैंड को संकट से निकाला और टीम को जीत दिलाई। - Dainik Bhaskar

जेम्स नीशम ने मिचेल सैंटनर के साथ मिलकर न्यूजीलैंड को संकट से निकाला और टीम को जीत दिलाई।

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच रविवार को खेले गए आखिरी टी-20 मैच में कीवी टीम ने डकवर्थ लुईस नियम से 17 रन से मुकाबले को जीत लिया। इसके साथ ही तीन टी-20 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई।

इससे पहले माउंट मॉनगनुई में खेला गया दूसरा टी-20 भी बारिश की वजह से रद्द हो गया था। जबकि पहले टी-20 मैच में बांग्लदेश ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया था।

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच भी बारिश की वजह से बीच में रोकना पड़ा।

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच भी बारिश की वजह से बीच में रोकना पड़ा।

बांग्लादेश को पहला झटका 4 रन के स्कोर पर लगा
न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और बांग्लादेश की पूरी टीम 19.2 ओवर में सिर्फ 110 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश को पहला झटका 4 रन के स्कोर पर लगा। ओपनर सौम्य सरकार टिम सउदी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौटगए।

बांग्लादेश के 6 ओवर के बाद स्कोर 3 विकेट पर 45 रन था। वहीं 68 रन तक बांग्लादेश के 5 विकेट गिर चुके थे। बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। बांग्लादेश की ओर से कैप्टन नजमुल हुसैन शांतो टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 15 गेंदों पर 17 रन बनाए।

मिचेल सैंटनर न्यूजीलैंड के रहे टॉप विकेट टेकर
न्यूजीलैंड के लिए कप्तान मिचेल सैंटनर ने 4 ओवर में 16 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। उन्होंने अफिफ हुसैन (14), तौहीद हृदय (16), शमीम हुसैन (9) और मेहदी हसन (4) को अपना शिकार बनाया।इनके अलावा टिम सउदी ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 और एडम मिल्ने ने 3.2 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट और बेन सियर्स ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए।

न्यूजीलैंड के लिए कप्तान मिचेल सैंटनर ने 4 ओवर में 16 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

न्यूजीलैंड के लिए कप्तान मिचेल सैंटनर ने 4 ओवर में 16 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

जेम्स नीशम और सैंटनर ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला
कीवी टीम को भी शुरुआती झटके लगे, लेकिन जेम्स नीशम (28) और मिचेल सैंटनर (18) ने उन्हें मुकाबले में जीत दिला दी। न्यूजीलैंड का पहला विकेट 16 रन पर गिरा। टिम सेफर्ट 3 गेंदों का सामना कर 1 रन बनाया। 49 रन तक न्यूजीलैंड के 5 विकेट गिर चुके थे।

उसके चार बल्लेबाज 1-1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऐसा लगा कि मैच बांग्लादेश के हाथों में चला जाएगा। जेम्स निशम और मिचेल सैंटनर ने पारी को संभाला और टीम को जीत दिलाई। जब बारिश की वजह से मैच रूका, तब न्यूजीलैंड को 32 गेंदों पर 16 रन की जरूरत थी। ऐसे में डकवर्थ लुईस नियम के तहत उसे 17 रन से जीत मिल गई।

बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन- शोरफुल इस्लाम ने 2-2 विकेट लिए
बांग्लादेश के लिए महेदी हसन और शोरफुल इस्लाम ने 2-2 विकेट झटके। महेदी ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन खर्च किए। शोरफुल ने 3.4 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *